img-fluid

नेपाल : जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना ने की फायरिंग, 2 की मौत

September 11, 2025

काठमांडू. नेपाल (Nepal) में उथल-पुथल और राजनीतिक अस्थिरता (Political instability) का दौर जारी है. इस बीच नेपाल के रामेछाप (Ramechhap) में कैदियों (prisoners) ने जेल (jail) से भागने की कोशिश की, जिसके बाद सेना ने गोली चला दी.

सेना की गोली लगने से दो कैदियों की मौत हो गई है. सेना से झड़प के दौरान 10 और कैदियों को गोली लगी है. नेपाल में सेना का नियंत्रण होने के बाद गोलीबारी की ये पहली घटना है.


इससे पहले काठमांडू जेल ब्रेक से भागे बांग्लादेशी नागरिक को एसएसबी ने पकड़ा. यह शख्स सोने की तस्करी के आरोप में पांच साल से नेपाल में बंद था.

बिहार-नेपाल सीमा के रक्सौल सीमा की सुरक्षा में लगी SSB की 47 बटालियन ने एक बांग्लादेशी नागरिक महमद अबुल हसन ढाली को हिरासत में लिया. SSB 47वीं बटालियन के कमांडेंट संजय पांडे ने बताया कि नेपाल में तीन दिनों से बदले स्थिति को देखते हुए सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है. बुधवार लगभग तीन बजे दिन में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया.

जांच में महमद अबुल हसन ढली ने बताया कि यह नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित जेल में पांच साल से कैद है और नेपाल में हुए जेल ब्रेक में भाग कर यह रक्सौल पहुंचा है, जिससे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए हरपुर थाना को सौंपा जा रहा है.

बता दे कि नेपाल में ओली सरकार के खिलाफ चल रहे आंदोलन के दूसरे ओर तीसरे दिन नेपाल के विभिन्न जिलों से लगभग 15000 कैदी जेल से भाग निकले हैं.

Share:

  • चीन से सटे इलाके में उठी पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग, सोनम वांगचुक ने शुरू किया अनशन, जानें

    Thu Sep 11 , 2025
    नई दिल्‍ली । एपेक्स बॉडी लेह (ABL) ने बुधवार को लेह में एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन(Peaceful protests) आयोजित किया। इस दौरान मशहूर पर्यावरणविद् और शिक्षा सुधारक सोनम वांगचुक(Education reformer Sonam Wangchuk) ने लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा(Full statehood status to Ladakh) देने और लद्दाख को संविधान की छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved