
मुंबई: मुंबई (Mumbai) के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) पर मुंबई की सहार पुलिस (Sahar Police) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 संदिग्ध विदेशी नागरिकों (Foreign Nationals) को पकड़ा है. सहार पुलिस ने दोनों संदिग्धों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4),336(2) (3),340 (2) और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कि यह मामला केवल अवैध यात्रा (Illegal Travel) तक सीमित नहीं है, बल्कि यह एक बड़े फर्जी दस्तावेज रैकेट की ओर भी इशारा करता है. संदिग्ध विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी को लेकर भारत की सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) भी अलर्ट हो गई हैं.
बता दें कि गिरफ्तार इन आरोपियों की पहचान 29 वर्षीय नेपाली नागरिक कृष्णा मार्पण तमंग और 67 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक निरंजन नाथ सुबल चंद्रनाथ के रूप में हुई है. मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों ने कोलकाता से नकली दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट बनवाए थे. नकली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर ये लोग कई देशों की यात्राएं भी कर चुके हैं.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निरंजन नाथ मस्कत (ओमान) से मुंबई लौटा था, जब इमीग्रेशन जांच के दौरान उनके दस्तावेजों की गहन पड़ताल की गई तो कई विसंगतियां सामने आईं. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने फर्जीवाड़े की बात स्वीकार की. वहीं दूसरी ओर कृष्णा मार्पण तमंग विदेश जाने की तैयारी कर रहा था और उसे चेक इन प्रक्रिया के दौरान पकड़ा गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved