img-fluid

Netflix ने दिया जोरदार झटका! चोरी-छिपे बढ़ाए अपने Plans के दाम, देखें नई मूल्य सूची

January 17, 2022

नई दिल्ली: नेटफ्लिक्स (Netflix) के सब्सक्रिप्शन प्लान कुछ देशों में महंगे हो गए हैं. जबकि स्ट्रीमिंग दिग्गज ने हाल ही में भारत में अपने मंथली और ईयरली प्लान्स की दरों में कमी की है, कंपनी ने संयुक्त राज्य और कनाडा में दरों में वृद्धि की है. कंपनी ने घोषणा की कि प्लान के आधार पर यूएस में मंथली सब्सक्रिप्शन की कीमतें 1 डॉलर (74 रुपये) से 2 डॉलर (148 डॉलर) तक बढ़ जाएंगी. नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए, नेटफ्लिक्स ने भारत में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में कटौती की है. भारत में मंथली प्लान 149 रुपये से शुरू होता है.

अमेरिका में बढ़े Netflix के प्लान्स के दाम
अमेरिका में बेसिक प्लान, जो एक समय में केवल एक स्क्रीन की अनुमति देता है, उसकी कीमत 9.99 डॉलर (741 रुपये) है. स्टेंडर्ड प्लान की कीमत 14 डॉलर (1,039 रुपये) से बढ़ाकर 15.50 डॉलर (1,150 रुपये) प्रति माह कर दी गई है. स्टेंडर्ड प्लान एक समय में दो स्क्रीन की अनुमति देती है. 4K प्लान की कीमत 18 डॉलर (1,336 रुपये) से बढ़कर 20 डॉलर (1,484 रुपये) प्रति माह हो जाएगी. यह प्लान एक बार में चार स्क्रीन की अनुमति देता है. बेसिक प्लान की कीमत में भी 1 डॉलर (74 रुपये) की बढ़ोतरी की गई है.


कनाडा में भी बढ़े दाम
नेटफ्लिक्स ने कनाडा में अपने सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतों में भी बढ़ोतरी की थी. कनाडा में स्टेंडर्ड प्लान को C$14.99 (889 रुपये) से बढ़ाकर C$16.49 (978 रुपये) कर दिया गया है. प्रीमियम प्लान को C$2 (118 रुपये) से C$20.99 (1245 रुपये) तक बढ़ा दिया गया है. हालांकि नेटफ्लिक्स ने बेसिक प्लान की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की है.

भारत में नहीं बढ़ाई गई प्लान्स की कीमत
नेटफ्लिक्स मोबाइल प्लान की कीमत 199 रुपये से घटाकर 149 रुपये कर दी गई है, मोबाइल प्लान यूजर्स को 480p पर फोन और टैबलेट पर वीडियो स्ट्रीम करने देता है. बेसिक प्लान की कीमत 499 रुपये थी, जिसके कम करके 199 रुपये कर दी गई. अब प्रीमियम प्लान की बात करें तो इस प्लान की कीमत पहले 799 रुपये थी, अब इसकी कींत 649 रुपये है. प्रीमियम प्लान उपयोगकर्ताओं को 4K+HDR पर वीडियो ब्राउज़ करने देता है. प्रीमियम प्लान यूजर्स को इस प्लान के साथ एक ही समय में चार अलग-अलग डिवाइस देखने की सुविधा देता है.

Share:

  • पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा मंगलवार को करेंगे केजरीवाल

    Mon Jan 17 , 2022
    नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) अपने मुख्यमंत्री पद (Post of Chief Minister) के उम्मीदवार (Candidate) की घोषणा मंगलवार (Tuesday) को कर देगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसका ऐलान करेंगे। फिलहाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved