
इंदौर। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दूसरे चरण में शहर के आसपास के 7 स्थानों पर नई मल्टियां बनाने के काम शुरू होंगे। इसके लिए नगर निगम को पहले ही जमीनें मिल चुकी हैं। अब वहां सर्वे कर प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने कल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनी मल्टियों को लेकर समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें पहले चरण की पांच साइट पर चल रहे काम अधूरे ही हैं। इस पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काम जल्द से जल्द पूरे कराए जाएं। वहीं दूसरे चरण के कार्य भी शुरू करें।
अपर आयुक्त नरेंद्र पांडे के मुताबिक दूसरे चरण में 7 स्थानों पर नई इमारतें बनाई जाना हैं। इनमें सिंदौड़ा, रंगवासा, सनावदिया, तेजपुर गड़बड़ी, बड़ा और छोटा बागंड़दा आदि क्षेत्र शामिल हैं। वहां सीमांकन के साथ-साथ इमारतें बनाने के प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे। शासन स्तर से दूसरे चरण में फ्लैट बनाने का टारगेट मिलेगा और उसी आधार पर इमारतों में निर्धारित संख्या के फ्लैट तैयार कराए जाएंगे। इस बार भी दूसरे चरण के कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों को काम देने की तैयारी है, ताकि कार्य गुणवत्ता वाले और बेहतर हो सकें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved