
जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट ने उच्च सेवा न्यायिक अधिकारियों के स्थानातंरण करते हुए उन्हें न्यायालयों में पदस्थ किया है तो वहीं चार प्रशिक्षु जजों को रिक्त न्यायालयों में व्यवहार न्यायधीश के पद पर नियुक्त किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल राजेन्द्र कुमार वाणी की ओर से जारी आदेशानुसार एडीजे मोहम्मद अजहर को ग्वालियर से बैतूल कुटुम्ब न्यायालय में स्थानातंरित किया गया है तो वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनूप कुमार त्रिपाठी को शहडोल से जबलपुर कुटुम्ब न्यायालय में पदस्थ किया गया है। इसके अलावा चंद्रमोहन उपाध्याय को भोपाल से रीवा विशेष न्यायालय में पदस्थ किया गया है।
हाईकोर्ट ने चार टे्रनी जजों को भी व्यवहार न्यायधीश के पद पर पदस्थ किये जाने के आदेश जारी किये है। जिनमें अमन सुलिया झाबुआ से ग्वालियर, सुश्री उजाला झा शिवपुरी से पाटन जबलपुर, अमृता मिश्रा उमरिया से नलखेड़ा से शाजापुर, सुश्री वैशाली बड़ेरिया सीहोर से चुरहट सीधी में व्यवहार न्यायधीश के रूप में पदस्थ की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved