img-fluid

Gold-Silver Price : सोने चांदी की नई कीमतें जारी, फटाफट चेक करें आज कितना हुआ सस्ता

April 07, 2021

नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में आज सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में कोई खास बदलाव नजर नहीं आया। बुधवार, 7 अप्रैल को सोने की दरें अपरिवर्तित रहीं। आज 22 कैरेट सोने का भाव 44200 रुपये प्रति 10 ग्राम है जो मंगलवार भी इतनी ही थीं। वहीं 24 कैरेट वाले सोने का भाव 45,200 रुपये 10 ग्राम है। 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की दरों में 1,000 रुपये का अंतर है। चांदी की कीमतें भी 65,000 प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं।

सोने का आज का भाव (Gold Price Today)
दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में 22 कैरेट सोने का भाव 44,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने का भाव 48,600 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई : मुंबई में 22 कैरेट वाला सोना 44,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की 10 ग्राम की कीमत 1000 रुपये अधिक है।

सोने की अंतर्राष्ट्रीय कीमत
बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 0.40 प्रतिशत गिरकर 1,736.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

चांदी का आज का भाव (Silver Price Today)
सराफा बाजार में आज चांदी की कीमतें 65,000 प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं। देश के अलग-अलग शहरों में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चांदी की अलग-अलग कीमतें हैं। चेन्नई और हैदराबाद में एक किलो चांदी का भाव 69,300 रुपये है।

कल सोने की कीमत में आई तेजी
कल सोने की कीमत में मामूली तेजी देखी गई थी। वहीं, चांदी के दाम में भी बढ़त देखने को मिली। 6 अप्रैल 2021 को सोने के भाव मामूली बढ़त के बाद भी 45,000 रुपये के पार निकल गए।

क्‍यों आई गोल्‍ड के दाम में तेजी
एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल के मुताबिक, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में गोल्‍ड के दाम में जारी उठापटक का असर भारतीय सर्राफा बाजारों पर भी नजर आ रहा है। कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी और कमजोर डॉलर के कारण सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 10 साल के आंकड़ों के मुताबिक सोना अप्रैल माह में तेजी पकड़ता है। ऐसे में अगर आपको शादी-ब्‍याह के लिए खरीदारी करनी है तो मौजूदा भाव पर करना बेहतर रहेगा।

Share:

  • 4 लाख रुपयों के लिए जीजा ने कर दी साले की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Wed Apr 7 , 2021
    गुरुग्राम। पैसों के लेनदेन को लेकर अपने साले की हत्या (Murder) करने वाले आरोपी जीजा को गुरुग्राम पुलिस की सेक्टर-39 क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता प्राप्त की है। बीती 28 मार्च को गुरुगम के सेक्टर 47 इलाके में अपने साले को पहले तो शराब पीने बुलाया और शराब पीते समय 4 लाख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved