img-fluid

नया खुलासा, क्या ऋषभ पंत को डेट कर रही हैं उर्वशी रौतेला?

September 20, 2024

मुंबई। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के साथ काफी समय से नाम जोड़ा गया है। इतना ही नहीं उर्वशी को इस वजह से कई बार ट्रोल भी किया गया है। हालांकि एक्ट्रेस ने इन सब खबरों को गलत बताया है और जो भी उन दोनों को लेकर मीम बनते हैं वो सब बिना किसी जानकारी के होते हैं। उर्वशी ने यह भी बताया कि इन सब अफवाहों से उनकी लाइफ पर क्या असर पड़ा है।

क्या बोलीं उर्वशी
उर्वशी कहा, ‘आर पी के साथ मेरा नाम जोड़ने वाली अफवाहों को लेकर मैं एक चीज साफ करना चाहूंगी कि ये मीम बिना फैक्ट्स के हैं। मैं अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हूं। मेरा फोकस सिर्फ मेरे करियर पर है और मैं अपने काम को लेकर पैशनेट हूं। जरूरी यह है कि ऐसे मैटर को साफ रखना चाहिए और अच्छा यह है कि सच पता चल जाए ना कि फालतू की अफवाह बढ़ाएं। मुझे नहीं पता कि ये मीम मटेरियल पेज इतना एक्साइटेड क्यों होते हैं।’



काफी चैलेंज का सामना किया

उर्वशी ने आगे कहा, ‘अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर फालतू की अफवाहों की वजह से मुझे काफी चैलेंज का सामना करना पड़ता है। मैं इसे अपने काम पर कंट्रोल करके फोकस करती हूं और यही मेरी पर्सनल ग्रोथ है। मैं अपनी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए सारी अफवाहों को सच्चाई के साथ क्लियर करना चाहती हूं।’



कहां से शुरू हुई स्टोरी
बता दें कि साल 2022 में उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कोई आर पी नाम का शख्स एक होटल में उनका कई घंटे से इंतजार कर रहा था। इसके बाद आर पी को ऋषभ पंत के साथ जोड़ा गया। हालांकि फिर ऋषभ ने उर्वशी को बहन कह दिया था। इसके बाद दोनों को लेकर काफी मीम बनते गए।

हालांकि फिर एक दिन उर्वशी ने एक्टर राम पोथिनेनी के साथ फोटो शेयर कर उन्हें आर पी कहा। इसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि कहीं उर्वशी के आर पी यही तो नहीं।

प्रोफेशनल लाइफ
उर्वशी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह फिल्म कसूर में नजर आएंगी जिसमें उनके साथ आफताब शिवदासानी लीड रोल में हैं। यह एक हॉरर ड्रामा फिल्म होगी। इस फिल्म की कहानी 3 किरदार पर आधारित होगी जिसमें से 2 कास्ट तो फाइनल है, लेकिन अभी तीसरे एक्टर को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है।

Share:

  • Himachal Pradesh: मंडी में मस्जिदों को लेकर प्रशासन सख्‍त, निगम ने बिजली-पानी बंद किया

    Fri Sep 20 , 2024
    मंडी । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)के मंडी स्थित मस्जिद (Mosque in Mandi)में अवैध निर्माण (Illegal construction)को लेकर प्रशासन ने सख्त (The administration has strict)फऱमान जारी किया है, नगर-निगम ने मस्जिद के बिजली-पानी के कनेक्शन काट दिए हैं. जमीन का लैंड रिकॉर्ड मस्जिद के नाम है, बस कुछ कब्जा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर है, जिसको डिमार्केशन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved