img-fluid

नए बदलाव के साथ धमाल मचाएगी नई Suzuki Swift कार, जानें लांचिग पर क्‍या है रिपोर्ट

May 16, 2021


नई दिल्ली। देश की दिग्‍गज वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपने पॉपुलर हैचबैक कार Swift के नए जेनरेसन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी इस कार के नए कार को जुलाई 2022 तक ग्लोबल मार्केट में उतार सकती है। वही भारतीय बाजार (Indian market) में इस कार को 2022 के आखिर में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी अभी तक ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है। वर्तमान स्विफ्ट को कंपनी ने 2017 में लॉन्च किया था, मौजूदा जनरेशन की कार लगभग 4 साल पुरानी है। तो आइये जानते है इस नई जनरेशन स्विफ्ट(New generation swift) के स्पेसिफिकेशन के बारे में।

कंपनी अपने इस नए जनरेशन कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं कर रही है, पहले ही की तरह कार में 1।2 लीटर K12 डुअलजेट पेट्रोल इंजन रहेगा, इस इंजन को कंपनी इसी साल इस कार में अपडेट किया है। यह इंजन 89bhp की पावर 113 Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा कार के डायमेंशन में भी बहुत थोड़ा बदलाव होने की संभावना है। वर्तमान में यह कार भारत में 5.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।



रिपोर्ट के अनुसार नई जनरेशन की स्विफ्ट हैचबैक को कंपनी अपने नए HEARTECT प्लेटफॉर्म पर तैयार करेगी। नए प्लेटफार्म के चलते स्विफ्ट की ओवरऑल स्टेबिलिटी, सेफ्टी और हैंडलिंग बेहतर हो जाएगी। भारतीय मार्केट के लिए कंपनी स्विफ्ट को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम (Mild hybrid system) के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी मौजूदा कार के 12 वोल्ट सेटअप की बजाय 48-वोल्ट का सेटअप लगाएगी। इससे कार की माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों बेहतर हो जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, नई जनरेशन की स्विफ्ट वर्तमान की स्विफ्ट से थोड़ी हल्की रहेगी। कंपनी इसमें स्पोर्ट्स-स्पेसिफिक ट्यून्ड सस्पेंशन सिस्टम और हाई-परफॉर्मेंस डुअल-सेंसर ब्रेक (High-performance dual-sensor brakes) देगी, साथ में टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्प्लिट हेडलैंप सेटअप और एलईडी डीआरएलएस जैसे फीचर्स भी इस नई जनरेशन की कार में दी जाएगी ।

Share:

  • Amazon Prime ने बंद किया सबसे सस्ता Subscription Plan, यूजर्स के लिए मौजूद हैं ये ऑफर

    Sun May 16 , 2021
    नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म Amazon ने अपने सबसे सस्ते मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान (Monthly Subscription Plan) को बंद करने का ऐलान किया है। कंपनी की इस घोषणा के बाद अब Amazon Prime का 129 रुपये वाला सब्सक्रिप्सशन प्लान लोगों को नहीं मिल सकेगा। ये फ्री सर्विस भी बंद हुई Amazon कंपनी ने अपने सपोर्ट पेज पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved