img-fluid

निक्की हत्याकांड में आया नया मोड़, क्या गैस सिलेंडर फटने से हुई थी मौत?

August 26, 2025

नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के निक्की हत्याकांड (Nikki murder case) में कई खुलासे विपिन के परिवार को लेकर हो रहे हैं. तो वहीं, कुछ खुलासे निक्की के परिवार को लेकर भी हो रहे हैं. अब एक ऐसा खुलासा हुआ है, जो जांच का विषय है. 21 अगस्त को शाम साढ़े पांच बजे जब निक्की को जलाया गया तब उसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था. फोर्टिस अस्पताल की मेमो कॉपी के मुताबिक, यहां निक्की के जलने का कारण कुछ और ही बताया गया था.

मेमो में लिखा हुआ है- घर में गैस सिलेंडर फटने से मरीज बुरी तरह से जल गया है. अब पुलिस पता लगाने में जुटी है कि अस्पताल को गैस सिलेंडर फटने की जानकारी किसने दी? पुलिस अब अस्पताल के डॉक्टरों के बयान दर्ज करेगी. पुलिस जब मौके पर पहुंची थी वहां से गैस सिलेंडर फटने जैसी कोई बात का सबूत नहीं मिला था.


निक्की की बहन कंचन का कहना था कि ससुराल पक्ष से कोई भी अस्पताल नहीं गया था. वहीं, विपिन के परिवार का कहना है कि ससुराल वाले अस्पताल में मौजूद थे. अब कौन सही बोल रहा है और कौन गलत, इसकी भी जांच की जाएगी. साथ ही गैस सिलेंडर फटने वाली बात किसने दी अस्पताल को, इसकी भी जांच होगी.

वहीं दूसरी तरफ, विपिन की एक और गर्लफ्रेंड का राज खुला है. एक लड़की ने थाना जारचा में विपिन के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. ये केस था मारपीट था. लड़की ने बताया था- विपिन से उसका अफेयर था. वो उससे शादी करने वाला था. मगर गर्लफ्रेंड को पता चल गया था कि विपिन तो पहले से ही शादीशुदा है. फिर विपिन ने उससे भी मारपीट की थी.

पुलिस पूछताछ में विपिन ने ये बात कबूल भी की है कि उसका उस लड़की से अफेयर था. जांच में पता चला कि गर्लफ्रेंड से शादी करने के चक्कर में उसने निक्की को रास्ते से हटाने की प्लानिंग बनाई थी. निक्की को एक बार विपिन ने करंट लगाकर मारने की कोशिश की थी. मगर तब वो बच गई थी. विपिन ने गिरफ्तारी से पहले ही अपने फोन की सारी हिस्ट्री डिलीट कर दी है. पुलिस ने उसके फोन को जांच के लिए भेजा है, ताकि पुराना डेटा रिकवर किया जा सके.

Share:

  • 26 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

    Tue Aug 26 , 2025
    1. ट्रंप का 50% टैरिफ लागू होने में कुछ ही घंटे बाकी, US ने जारी किया नोटिफिकेशन अमेरिका (America) ने भारत (India) से आयातित वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त टैरिफ (tariff) लगाने की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है. यह नया टैरिफ 27 अगस्त, 2025 को सुबह 12:01 बजे (EST) से प्रभावी होगा. यानी अब से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved