नई दिल्ली। भारत की न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से लुटिया डूब गई। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने रविवार को इंदौर में तीसरा और आखिरी वनडे 41 रनों से जीता और इतिहास रच डाला। डेरिल मिचेल (137) के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने 337/8 का स्कोर बनाया और भारत को 296 रनों पर ऑलआउट कर दिया। विराट कोहली (124) के शतक पर पानी फिर गया। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज अपने नाम की है। न्यूजीलैंड ने 1989 से द्विपक्षीय वनडे मैचों के लिए भारत का दौरा शुरू किया था लेकिन 37 साल बाद सीरीज जीतने का इंतजार खत्म हुआ। ऐतिहासिक जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने भारतीय टीम के जले पर नमक छिड़का।
मिचेल को लेकर क्या बोले ब्रेसवेल?
कीवी कप्तान ने कहा, ”मिचेल पिछले कुछ सालों से वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बहुत खूबसूरती से बैटिंग अटैक को लीड किया है। वह काफी विनम्र इंसान हैं। उन्हें जिम्मेदारी निभाते हुए अवॉर्ड हासिल देखना काफी खास है। वह इसके हकदार हैं।” मिचेल ने सीरीज के पहले मैच में 84 जबकि दूसरे वनडे में नाबाद 131 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने तीन युवा खिलाड़ियों को भारत में डेब्यू का मौका दिया। ब्रेसवेल ने कहा, ”जब भी आप युवाओं को इंटरनेशनल क्रिकेट से रूबरू कराते हैं और तो बहुत अच्छा लगता है। यहां तीन प्लेयर ने डेब्यू किया और चीजों को अनुभव करना शानदार बात है। डेब्यूटेंट ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved