img-fluid

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने ने महिला टी-20 में लगाया सबसे तेज शतक

January 14, 2021

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सोफी डेविने ने गुरुवार को महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड बनाया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के सुपर स्मैश टूर्नामेंट में वेलिंग्टन ब्लेज से खेलते हुए यह मुकाम हासिल किया।

न्यूजीलैंड की कप्तान ने 38 गेंदों पर शतक जमाया जिसमें नौ छक्के और नौ चौके शामिल रहे। उनके इस शतक की मदद से वेलिंग्टन की टीम ने ओटागो स्पार्कस द्वारा रखे गए 129 रनों के लक्ष्य को 8.4 ओवर में हासिल कर लिया।

सोफी ने स्पार्क स्पोर्टस से मैच के बाद कहा, “मैं इस सुबह काफी घबराई हुई थी। जब आपके पास लंबा ब्रेक होता है तो आप थोड़े से घबराए हुए होते हो कि क्या आप वापसी कर सकते हो या नहीं। इसलिए मैदान पर कुछ समय बिताना अच्छा रहा।”

सोफी का शतक न्यूजीलैंड में पुरुष और महिला वर्ग में सबसे तेज शतक भी है। उन्होंने टिम सेइफर्ट के 40 गेंद में बनाए शतक के रिकार्ड को तोड़ा है। सेइफर्ट ने 2017 में माउंट माउंगानुई में नॉर्दन डिस्ट्रिक की तरफ से खेलते हुए आकलैंड के खिलाफ यह शतक जमाया था।

Share:

  • कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 से

    Thu Jan 14 , 2021
    भोपाल। गृह विभाग के लिए 4200 पदों पर होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन जमा होने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय ले लिया गया है। अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) ऑनलाइन आवेदन की लिंक 16 जनवरी से ओपन करेगा। इस तारीख से उम्मीदवार ऑनलाइन आवदेन जमा कर सकेंगे। इसकी अंतिम तारीख 30 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved