img-fluid

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले अपने गेंदबाजों को विश्राम देगा न्यूजीलैंड

June 09, 2021

बर्मिंघम। न्यूजीलैंड 18 जून से भारत के खिलाफ (India vs New Zealand) होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के लिए अपने प्रमुख गेंदबाजों को तरोताजा रखने के ​लिए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विश्राम देगा। न्यूजीलैंड पहले ही अपने कप्तान के​न विलियमसन (Kane Williamson) की चोट को लेकर चिंतित है जबकि स्पिनर मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) भी उंगली की चोट के कारण गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। विलियमसन कोहनी की चोट से परेशान हैं।

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) सीरीज के अंतिम मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे और ऐसे में न्यूजीलैंड अन्य प्रमुख गेंदबाजों टिम साउदी, नील वैगनर और काइल जेमिसन में से किसी एक को विश्राम दे सकता है। इनमें से दो गेंदबाजों को भी विश्राम दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने दूसरे मैच से पूर्व कहा, ”वे (गेंदबाज) सभी अच्छी​ स्थिति में हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे अगले मैच में खेलेंगे।”


तेज गेंदबाजी विभाग में मैट हेनरी, डग ब्रेसवेल और जैकब टफी को मौका मिल सकता है। गैरी स्टीड ने कहा, ”डब्ल्यूटीसी फाइनल को ध्यान में रखते हुए हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे प्रमुख गेंदबाज तरोताजा और भारत के खिलाफ पहली गेंद से अपना करिश्मा दिखाने के लिए तैयार रहें।”

उन्होंने कहा, ”हम 20 खिलाड़ियों की टीम के साथ यहां आए हैं। हमारे कई खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट का अनुभव है। मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, डग ब्रेसवेल, एजाज पटेल ऐसे खिलाड़ी हैं जो पूर्व में टेस्ट खेल चुके हैं।” भारत और न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीमों के बीच 18 जून से साउथम्पटन के एजियास बाउल में डब्ल्यूटीसी फाइनल खेला जाना है। इस मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों को लगभग तीन हफ्ते (20 दिन) का ब्रेक मिलेगा और वे 14 जुलाई को दोबारा एकत्रित होकर इंग्लैंड के खिालफ चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे।

Share:

  • इन्दौर के कोविड सेंटर में ब्लैक फंगस वाले 2200 लोगों की जांच

    Wed Jun 9 , 2021
    इंदौर। मां अहिल्या पोस्ट कोविड रिहेबिलिटेशन एवं रिकवरी सेंटर पर अब तक ब्लैक फंगस के 2277 लोगों की जांच की जा चुकी है। प्रतिदिन यहां लगभग 100 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। कुछ लोगों को जांच के लिए एडमिट भी किया जाता है। राधास्वामी सत्संग परिसर में कोविड केयर सेंटर के बाद पोस्ट कोविड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved