
डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियशिप के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी।
WTC फाइनल में बारिश ने डाला खलल
साउथेम्प्टन में बारिश ने WTC फाइनल में खलल डाल दिया। लगातार होने की वजह से पहले दिन का खेल धुल गया। WTC फाइनल के पहले ही दिन फैंस को मायूसी मिली। आईसीसी ने खराब मौसम के कारण नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए रिजर्व डे रखा है। इस मैच के अधिकांश समय के लिए साउथेम्प्टन में बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और ऋद्धिमान साहा।
न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमिसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved