बड़ी खबर व्‍यापार

अगले वित्त वर्ष में पेट्रोलियम सब्सिडी में हो सकती है कटौती

नई दिल्ली। सरकार अगले वित्त वर्ष के बजट में पेट्रोलियम सब्सिडी में आधे से ज्यादा की कटौती कर सकती है। सब्सिडी घटाने में ज्यादा योगदान घरेलू LPG सिलेंडर पर सब्सिडी घटने का रह सकता है।

जानकारी के अनुसार, इस कारोबारी साल की पहली छमाही में ग्लोबाल ऑयल प्राइस कम रहने से सरकार को सितंबर से डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (DBT) के तहत योग्य घरेलू उपभोक्ताओं दी जाने वाली सब्सिडी पूरी तरह से खत्म करने में मदद मिली।

सरकार ने इस कारोबारी साल में पेट्रोलियम सब्सिडी पर 40,915 करोड़ रुपए आवंटित किया था। यह पिछले कारोबारी साल के 38,569 करोड़ रुपए आवंटन से यह 6 फीसदी ज्यादा था। इस कारोबारी साल की सब्सिडी में से 37,256.21 करोड़ रुपए LPG सब्सिडी के लिए आवंटित किए गए थे। यदि सरकार अगले कारोबारी साल में हर सिलेंडर पर 100 रुपए की सब्सिडी देती है, तब भी इस मद में सरकार को सिर्फ करीब 14,000 करोड़ रुपए आवंटित करने होंगे।

Share:

Next Post

चीन को जवाब देने के लिए मोर्चेबंदी तेज, जापान ने जर्मनी के युद्धपोत को युद्धाभ्यास के लिए बुलाया

Sat Dec 26 , 2020
नई दिल्ली। चीन से तनातनी के मद्देनजर जापान ने जर्मनी के युद्धपोत को युद्धाभ्यास के लिए आमंत्रित किया है। इसे चीन के खिलाफ मोर्चाबंदी को मजबूत बनाने वाला कदम माना जा रहा है। पूर्वी एशिया में समान विचारधारा वाले देशों का मोर्चा मजबूत करने के लिए चीन ने जर्मनी को साथ आने के लिए आमंत्रित […]