img-fluid

अब एनआईए करेगी इजरायली दूतावास ब्लास्ट की जांच

February 02, 2021

नई दिल्ली । नई दिल्ली जिले स्थित इजरायली दूतावास के पास 29 जनवरी को हुए ब्लास्ट की जांच अब एनआईए को सौंप दी गई है। इस ब्लास्ट को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने केस दर्ज किया था। पहले स्पेशल सेल द्वारा ही इसकी जांच की जा रही थी लेकिन जिस तरह से इस मामले में दूसरे देशों की भूमिका सामने आई है, उसे देखते हुए मामला एनआईए को ट्रांसफर कर दिया गया है।


बीते 29 जनवरी की शाम एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायली दूतावास के समीप ब्लास्ट हुआ था। इस ब्लास्ट में कोई घायल नहीं हुआ था लेकिन वहां मौजूद तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई थीं। आईईडी लगाकर इस ब्लास्ट को अंजाम दिया गया था। इसमें साइकिल की बॉल बेयरिंग का इस्तेमाल किया गया था। इसके साथ ही मौके से एक लेटर भी स्पेशल सेल को बरामद हुआ था, जो इजरायली दूतावास के एम्बेसडर को संबोधित करते हुए लिखा गया था। इस लेटर में ब्लास्ट को महज ट्रेलर बताया गया था। लेटर से ऐसा लग रहा है कि किसी ईरानी शख्स ने ब्लास्ट को अंजाम दिया।

एनआईए करेगी साजिश का पर्दाफाश
उक्त मामले में ईरान का नाम सामने आने के बाद एनआईए ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी थी। मौके से स्पेशल सेल ने कई महत्वपूर्ण साक्ष्य उठाने के साथ वहां लगे सीसीटीवी की फुटेज भी जब्त की थी, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच गृह मंत्रालय की तरफ से एनआईए को सौंप दी गई है। एनआईए इस मामले की जांच से संबंधित सभी फाइल व साक्ष्य जल्द ही दिल्ली पुलिस से लेगी। इसके अलावा फॉरेंसिक जांच की रिपोर्ट भी अब एनआईए को ही सौंपी जाएगी।

Share:

  • प्रदेश हित में लिया जाए केंद्रीय बजट के प्रावधानों का फायदा : मुख्यमंत्री

    Tue Feb 2 , 2021
    भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि आने वाले तीन वर्ष में मध्यप्रदेश की तस्वीर बदलना है, अत: आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर अमल करते हुए विकास के लिए निरंतर प्रयत्न किये जायें। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक शुरू होने के पहले मंत्रि-मंडल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved