img-fluid

बोल्डनेस तस्‍वीरों में कहर बरपाया Nikki Tamboli ने, फैंस हुए हैरान

March 01, 2022

मुंबई। ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) से चर्चा में आई एक्ट्रेस निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर आज किसी सेंसेशन से कम नहीं हैं और वो आए दिन अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज से फैन्स के दिलों को धड़काती रहती हैं!
बता दें कि एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) अपने खेल से सभी को इंप्रेस कर चुकीं एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) का लेटेस्ट लुक वायरल हो रहा है। जिसमें निक्की अपने बदन को सिर्फ कोट से ढकते दिखीं।


वायरल हो रहीं तस्‍वीरों में निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने लेमन कलर का कोट और पैंट पहने हैं। जिसके अंदर एक्ट्रेस ने टॉप और ब्रा नहीं पहनी और सीधे कोट पहन लिया। बावजूद इसके एक्ट्रेस ने कोट के बटन खोलकर कैमरे में पोज दिए. एक्ट्रेस का ये लुक इतना ज्यादा बोल्ड है कि देखकर फैंस के भी पसीने छूट गए। वहीं अपने लुक को पूरा करने के लिए निक्की ओपन हेयर के साथ लाइट मेकअप में दिखीं. तस्वीर में एक्ट्रेस जमीन पर बैठकर पोज दे रही हैं जो कि उनके फैंस की धड़कन बढ़ाने के लिए काफी है।
इस बोल्ड तस्वीर के साथ निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने धमाकेदार कैप्शन भी लिखा है। निक्की ने कैप्शन में लिखा- ‘मुझे पता है कि मैं बहुत अच्छी हूं। इसलिए आपके ओपीनियन की जरूरत नहीं है।’



वहीं निक्की की इस बोल्ड तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कोई दिल वाला इमोजी शेयर कर रहा है तो कोई आग वाला आइकन भेज रहा है। इन कमेंट्स से इतना को साफ है कि निक्की के इस लुक ने सभी की नींद उड़ा दी है।
विदित हो कि इससे पहले निक्की (Nikki Tamboli) हद से ज्यादा रिवीलिंग टॉप पहने नजर आई थीं. ये तस्वीरें दुबई की थी जिसमें एक्ट्रेस के साथ सना मकबूल भी दिखीं।

Share:

  • भारत में पड़ेगी असहनीय गर्मी, इन 11 राज्यों सितम ढाएगा पारा

    Tue Mar 1 , 2022
    नई दिल्ली। जलवायु खतरे को लेकर संयुक्त राष्ट्र के इंटरगवर्न्मेंटल पैनल ऑन क्लाईमेट चेंज (United Nations Intergovernmental Panel on Climate Change-IPCC) की ताजा रिपोर्ट में चेताया गया है कि यदि कार्बन उत्सर्जन (carbon emission) में कटौती नहीं हुई तो निकट भविष्य में गर्मी और उमस इंसान की सहनशीलता की सीमा को पार कर जाएगी। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved