img-fluid

वेस्ट पूजन सामग्री एकत्रित करने दौड़ेंगे निर्माल्य रथ

August 28, 2025

  • गणेश पंडालों से एकत्रित करेंगे सामग्री, नवरात्रि तक जारी रहेगा निगम का अभियान

इंदौर। नगर निगम द्वारा शहरभर के गणेश पंडालों से वेस्ट पूजन सामग्री एकत्रित करने के लिए निर्माल्य रथ का निर्माण फिर किया गया है। यह रथ शहरभर में दौड़ाए जाएंगे और एकत्र सामग्री को खाद बनाने और अन्य कार्यों में उपयोग में लिया जाएगा। यह रथ नवरात्रि के दौरान भी गरबा पंडालों तक पहुंचेंगे।

गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए जहां एक ओर नगर निगम द्वारा हाइड्रोलिक प्लेटफार्म तैयार किए गए हैं, वहीं अब गणेश पंडालों से रोज निकलने वाले फूलों और पूजन सामग्री का वेस्ट एकत्रित करने के लिए निर्माल्य रथ तैयार किए गए हैं। निगम अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के निर्देश पर वर्कशॉप विभाग की टीम ने यह रथ 15 से 20 दिनों में तैयार कर दिया और अब अलग-अलग गणेश पंडालों में यह रथ भेजा जा रहा है, ताकि वहां से पूजन की वेस्ट सामग्री एकत्रित की जा सके।

अधिकारियों के मुताबिक सूखे फूलों को खाद के उपयोग में लाया जाएगा और यह सामग्री विभिन्न एनजीओ टीम को दी जाएगी। इसके अलावा कुछ अन्य उपयोगी सामग्री को तालाबों में विसर्जित किया जाएगा। यह रथ रोज अलग-अलग बड़े-बड़े पंडालों पर पहुंचते हैं और वहां से सामग्री लेकर संबंधित एनजीओ के सेंटरों पर जाते हैं। यह कार्य लगातार दस दिनों तक चलेगा। उसके बाद नवरात्रि के दौरान भी यही प्रयोग किया जाएगा। गरबा पंडालों से निकलने वाली पूजन की वेस्ट सामग्री को भी एकत्र कर उसका इसी प्रकार निपटान किया जाएगा। कुछ वर्षों पहले निगम ने निर्माल्य रथ बनाए थे, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते यह बंद हो गए थे। अब फिर निगम ने यह अभियान शुरू किया है और फिलहाल तीन से चार ऐसे निर्माल्य रथ तैयार किए गए हैं।

पुराने वाहनों पर जोड़-तोड़ कर बनाए रथ 

नगर निगम वर्कशॉप विभाग में कई प्रयोग किए जाते हैं और वेस्ट से बेस्ट कलाकृतियां भी वर्कशॉप विभाग की टीम ने तैयार की हैं। इससे पहले वैनिटी वैन बनाई गई थी, जिसकी खूब तारीफ हुई। कई पुरानी खटारा गाडिय़ों से पानी बांटने वाले टैंकर तैयार कर दिए गए थे। अब निगम पुरानी खटारा गाडिय़ों को दुरुस्त कर उन वाहनों पर निर्माल्य रथ तैयार कर चुका है।

Share:

  • फुटेज में महिला के साथ जाते दिखी लापता श्रद्धा

    Thu Aug 28 , 2025
    5 दिनों से है लापता… पुलिस कर रही सरगर्मी से तलाश… पिता पता बताने वाले को देंगे इनाम इंदौर।  पांच दिनों से लापता गुजराती कॉलेज (Gujarati college) की सेकंड ईयर की छात्रा श्रद्धा तिवारी (Shraddha Tiwari) के परिजनों ने उसकी सलामती के लिए टोटका करते हुए घर के बाहर उसकी उलटी फोटो टांग दी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved