
श्रीगंगानग । महाराष्ट्र के पुणे में (In Pune Maharashtra) आयोजित 32वी सीनियर नेशनल वुशू प्रतियोगिता में (Organized in the 32nd Senior National Wushu Competition) श्रीगंगानगर की नीतिका बंसल (Nitika Bansal of Shri Ganga Nagar) ने स्वर्ण पदक जीता (Won Gold Medal) ।
जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 जून से 1 जुलाई तक आयोजित की गई। नितिका बंसल महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में कार्यरत वुशु प्रशिक्षक मनजीत कुमार की देखरेख में नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved