
पटना । बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में एक निमार्णाधीन मॉल में स्लैब गिरने से बिहार के कटिहार जिले के पांच मजदूरों की मौत (Death of 5 Laborers) पर गहरी शोक संवेदना (Expressed Grief) व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों (Relatives) को दो-दो लाख रुपए (Rs 2 Lakh each) अनुग्रह अनुदान (Grant) देने की भी घोषणा की (Announced) है।
मुख्यमंत्री ने पुणे के यरवदा इलाके के शास्त्रीनगर स्थित निमार्णाधीन मॉल में हुए हादसे में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है, साथ ही इस हादसे में घायल बिहार के सभी लोगों को 50-50 हजार रुपए देने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।
महाराष्ट्र के पुणे के यरवदा शास्त्री नगर इलाके में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हुई और 5 लोग घायल हैं। घटना पर पीएम मोदी समेत कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved