
डेस्क: उत्तराखंड (Uttarakhand) में स्थित चार धामों की यात्रा यानी चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) हिंदू धर्म (Hinduism) की सबसे पवित्र यात्राओं में से एक होती है. हर साल केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री समेत चारों स्थानों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. अब नए सीजन के लिए तैयारी भी शुरू कर दी गई हैं. इस बार ऐसी व्यवस्था की गई है कि टोकन के लिए अब श्रद्धालओं को मंदिर में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी.
दरअसल, इस बार डिजिटल टोकन सिस्टम (Digital Token System) लागू किया जाएगा. ऐसे में श्रद्धालु ऑनलाइन टॉकन ले सकेंगे और उन्हें लंबी कतारों में खड़े होकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा. स्क्रिन पर नंबर दिखाया जाएगा और जब श्रद्धालु का नंबर आएगा, उन्हें दर्शन के लिए एंट्री दे दी जाएगी. इस व्यवस्था को लागू करने के लिए प्रमुख सचिव ने निर्देश भी दे दिए हैं. इसको लेकर जनवरी लास्ट में होने वाली मीटिंग में पूरा प्लान तैयार किया जाएगा.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved