
डेस्क: टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने हर्षित राणा (Harshit Rana) को अच्छे से समझा दिया है, ताकि उन पर सिडनी वनडे (ODI) में मिली कामयाबी का भूत सवार ना हो. टीम इंडिया में हर्षित राणा के सेलेक्शन को लेकर काफी सवाल उठाए गए हैं, जिसकी जद में आने से गौतम गंभीर भी नहीं बच सके हैं. ऐसे में हर्षित ने जब सिडनी में अपने वनडे करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया तो गौतम गंभीर ने उनके खेल की तारीफ जरूर की, मगर साथ ही ये भी बतला दिया कि ज्यादा उड़ने की जरूरत नहीं है.
हर्षित राणा ने सिडनी वनडे में 8.4 ओवर में 39 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे और भारत की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. हर्षित राणा के वनडे करियर का गेंद से ये बेस्ट प्रदर्शन रहा. इस प्रदर्शन के बाद सीरीज के 3 मैचों में उनके 6 विकेट हो गए.
सिडनी वनडे में हर्षित के कमाल के प्रदर्शन के बाद गौतम गंभीर ने पहले तो BCCI के शेयर वीडियो में कहा कि उन्होंने शानदार स्पेल डाला. लेकिन, उसके बाद जो उन्होंने उनके लिए कहा, वो गौर करने वाला रहा. गंभीर के मुताबिक इस परफॉर्मेन्स के बाद हर्षित को ज्यादा उड़ने की जरूरत नहीं. क्योंकि अभी करियर खत्म नहीं हुआ. अभी केवल शुरुआत हुई है. उन्होंने कहा कि हर्षित राणा को अब विनम्र बने रहने और अपने पांव जमीन पर टिकाए रखने की जरूरत है. गंभीर ने कहा कि उन्हें और ज्यादा मेहनत करने के बारे में सोचना चाहिए.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved