img-fluid

‘कर्नाटक कांग्रेस में दो फाड़ हो जाए तो कोई चौंकेगा नहीं’, सीएम पद को लेकर खींचतान पर भाजपा का तंज

November 28, 2025

बंगलूरू। कर्नाटक (Karnataka) में मुख्यमंत्री (Chief Minister) की कुर्सी (Post) को लेकर कांग्रेस (Congress) के अंदर चल रही चर्चाओं के बीच राजनीति गरमा गई है। भाजपा (BJP) के कर्नाटक अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र (BY Vijayendra) ने कहा है कि अगर कांग्रेस दो हिस्सों में बंट जाए, तो उन्हें बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा। विजयेंद्र ने कहा कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बीच जारी विवाद का असर राज्य प्रशासन पर पड़ रहा है और सरकार लगभग ठप जैसी हो गई है।


उन्होंने कहा, ‘2023 में लोगों ने कांग्रेस को बहुत उम्मीदों के साथ चुना था। लेकिन ढाई साल में ही जनता परेशान हो चुकी है। विकास रुका हुआ है, युवा निराश हैं और सरकार के अंदर आपसी लड़ाई के कारण प्रशासन लकवाग्रस्त है।’ भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस को अपने आंतरिक विवादों को 8 दिसंबर से शुरू होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले सुलझा लेना चाहिए, क्योंकि किसान मुआवजे और अन्य मुद्दों पर सरकार से बड़े फैसलों की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘डीके शिवकुमार बहुत आक्रामक रुख में हैं। मुझे बिल्कुल आश्चर्य नहीं होगा अगर कांग्रेस में दो गुट बन जाएं।’

Share:

  • दिल्ली की जहरीली हवा को लेकर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी, पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल

    Fri Nov 28 , 2025
    नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता (Air Quality) को लेकर कांग्रेस (Congress) सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार (Central Government) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की चुप्पी पर तीखा सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved