
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की सियासत में कई बार ऐसे दावे किए गए कि बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली महायुति में खटपट चल रही है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नाराज हैं, कभी अजित पवार (Ajit Pawar) से खटास की बात सामने आई. लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने ऐसी बात कही है, जो हर सवाल का जवाब है. फडणवीस ने साफ कहा कि 2029 तक वे ही मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और अलायंस में भी कोई जगह खाली नहीं है. महायुति में जो दल हमारे साथ हैं, वही रहने वाले हैं. कोई बदलाव नहीं होगा. यह मैसेज सीधे-सीधे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के लिए है.
फडणवीस से जब पूछा गया कि क्या वह नेशनल पॉलिटिक्स करने दिल्ली जा रहे हैं. इस पर फडणवीस ने मुस्कराते हुए कहा, जहां तक मेरी पार्टी को जानता हूं… दिल्ली अभी बहुत दूर है. मैं 2029 तक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बना रहूंगा. बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के एनसीपी के बीच मौजूदा गठबंधन में कोई फेरबदल नहीं होगा. न कोई नया साथी जुड़ने वाला है, न किसी का अदला-बदली होने वाला है.
राज्य में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले मतदाता सूची में गड़बड़ियों के विपक्षी आरोपों पर फडणवीस ने कहा, विपक्ष सिर्फ भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने मतदाता सूची पर कोई ठोस आपत्ति या सुझाव नहीं दिए हैं. वे सिर्फ चुनाव टालने के बहाने ढूंढ रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय निकाय चुनाव 31 जनवरी 2026 तक पूरे कर लिए जाएंगे.
ठाकरे भाइयों के मेल पर देवेंद्र फडणवीस बोले- अगर राज ने कहा मैं कारण हूं, तो इसे प्रशंसा मानता हूं. एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे के संभावित गठजोड़ पर फडणवीस ने कहा, अगर राज ठाकरे कहते हैं कि मैंने दोनों भाइयों को मराठी के मुद्दे पर करीब लाया, तो मैं इसे तारीफ मानता हूं. पहले मुझ पर पार्टियां तोड़ने का आरोप लगता था, लेकिन कोई तीसरा व्यक्ति पार्टी नहीं तोड़ सकता, ऐसा केवल महत्वाकांक्षा और अन्याय कर सकता है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि ‘ठाकरे ब्रांड’ का मतलब सिर्फ बाल ठाकरे हैं, कोई और नहीं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved