img-fluid

Nokia 1.4, Nokia 6.3 और Nokia 7.3 स्‍मार्टफोन जल्‍द होगें लांच, जानें फीचर्स

January 26, 2021

Nokia 1.4, Nokia 6.3 और Nokia 7.3 स्मार्टफोन को लेकर लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन साल की पहली तिमाही या फिर दूसरी तिमाही की शुरुआत में लॉन्च किए जा सकते हैं। तीनों ही Nokia फोन पिछले काफी समय से अपने लॉन्च की खबरों के साथ सुर्खियों में छाए हुए हैं। नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 की तुलना में नोकिया 1.4 नया फोन है। नोकिया 6.3 और नोकिया 6.3 को लेकर कहा जा रहा था कि यह साल 2020 की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। संभावना यह है कि जब भी इन दो नोकिया फोन को लॉन्च किया जाएगा, इन्हें Nokia 6.4 या फिर Nokia 7.4 भी कहा जा सकता है।

Nokia 1.4 को लेकर Nokiapoweruser की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह फोन कई लिस्टिंग में सामने आ चुका है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह फोन फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में नोकिया 1.4 फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमते भी सामने आई थी, जिसके अनुसार फोन में 6.51 इंच एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले, क्वाड कोर प्रोसेसर, 1 जीबी + 16 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन और डुअल रियर-कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन की कीमत को लेकर कहा गया था कि इसकी कीमत EUR 100 (लगभग 8,800 रुपये) हो सकती है।

वहीं, दूसरी ओर Nokia 6.3 और Nokia 7.3 पिछले काफी समय से खबरों मे बने हुए हैं। Nokiapoweruser की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इन्हें इस साल की पहली तिमाही के अंत में या फिर साल 2021 की दूसरी तिमाही की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। इन फोन को Nokia 6.4 और Nokia 7.4 के रूप में भी लॉन्च किया जा सकता है।

relpost]

नोकिया 6.3 को लेकर पिछली रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ चुकी है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैग 730 प्रोसेसर और 24 मेगापिक्सल कैमरा से लैस है। नोकिया 7.3 में 6.5 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ होल-पंच कटआउट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। नोकिया 6.3 और नोकिया 7.3 में क्रमश: 4,500 एमएएच बैटरी और 5,000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

असल में कहा जा रहा था कि इन फोन को सितंबर में IFA 2020 के दौरान लॉन्च किया जा सकता है। फिर खबर आई कि इन्हें नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अब-तक Nokia व इसकी ब्रांड लाइसेंस कंपनी ने इन स्मार्टफोन के लॉन्च संबंधी कोई जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की है।

Share:

  • बाइडेन प्रशासन लगा सकता है दक्षिण अफ्रीका समेत यूरोपीय देशों पर ट्रैवल बैन

    Tue Jan 26 , 2021
    वॉशिंगटन । दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के बाद अमेरिका की जो बाइडेन सरकार काफी सतर्क हो गई है। बाइडेन सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए दक्षिण अफ्रीका पर ट्रैवल बैन लगाने का फैसला लिया है। देश के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी है। इसके अलावा, बाइडेन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved