भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

अब भोपाल में ही नहीं हर शहर में होगी कैबिनेट बैठक, पहली बैठक उज्जैन में

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP) में अब अलग-अलग शहरों में कैबिनेट (Cabinet) बैठक आयोजित की जाएगी। इसी कड़ी में पहली बैठक महाकाल की नगरी उज्जैन में होगी। यह बात स्वयं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कही। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल से अलग कुछ शहरों में कैबिनेट बैठक कर चुके हैं, लेकिन शिवराज सरकार की अधिकांश बैठकें भोपाल में होती थीं, लेकिन अब मोहन यादव सरकार हर बैठक अलग-अलग शहर में करेगी।


मंत्रिमंडल पर मंत्रणा जारी…
मोहन यादव मंत्रिमंडल के गठन को लेकर दिल्ली में मंत्रणा जारी है। सभी वर्गों और क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व देने के साथ ही युवाओं को मौका देने के लिए भाजपा नेतृृत्व फिलहाल मंत्रणा में लगा हुआ है। यह मंत्रिमंडल आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए गठित किया जाएगा। मंत्रिमंडल में निर्धारित सीमा से कम मंत्रियों को लिया जाएगा और बाद में परिणाम के आधार पर मंत्री शामिल किए जाएंगे।

Share:

Next Post

मानपुर के खुर्दा गांव में कुएं में गिरा तेंदुआ

Tue Dec 19 , 2023
इंदौर। आज सुबह स्थानीय किसान को महू तहसील में मानपुर के पास खुर्दा गांव के कुएं तेंदुआ तैरता हुआ दिखाई दिया। उसने इसकी सूचना तत्काल महू वन विभाग को दी। खबर लिखे जाने तक इंदौर की रेस्क्यू टीम द्वारा कुएं से तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिशें जारी हैं। सूचना मिलते ही महू वन विभाग […]