
वैक्सीन के दोनों डोज नहीं लगाने वाले लोगों को मिली राहत
पर 48 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर रिपोर्ट होना जरूरी… शारजाह जाने वालों की अनिवार्यता यथावत
इंदौर, विकाससिंह राठौर।
दुबई (Dubai) जाने वाले यात्रियों को यूएई सरकार (UAE Government) ने राहत देते हुए वैक्सीन की अनिवार्यता खत्म कर दी है। हालांकि 1 नवंबर से शुरू होने जा रही शारजाह फ्लाइट (Sharjah Flight) में यात्रियों को वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज लेने के बाद ही जाने की अनुमति दी जाएगी।
एयर इंडिया (Air India) ने 1 सितंबर से इंदौर ( Indore) से दुबई (Dubai) की सीधी उड़ान की शुरुआत की थी। उड़ान की घोषणा के साथ ही कंपनी ने यूएई सरकार (UAE Government) द्वारा यात्रियों के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त वैक्सीन के दोनों डोज के साथ ही आरटीपीसीआर रिपोर्ट (RTPCR Report) की अनिवार्यता लागू की थी, लेकिन अब सरकार ने इस नियम को खत्म करते हुए बिना वैक्सीन (Vaccine) लगवाए यात्रियों को भी दुबई जाने की छूट दे दी है। इससे दुबई (Dubai) जाने वाले यात्री काफी खुश हैं, क्योंकि दुबई (Dubai) जाने की योजना बना रहे कई यात्रियों को वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज नहीं लगी थी, लेकिन एयर इंडिया द्वारा हाल ही में 1 नवंबर से इंदौर से शारजाह के बीच सप्ताह में दो दिन सीधी उड़ान की घोषणा की है। वहां जाने वाले यात्रियों के लिए अब भी यही नियम लागू है।
बिना वैक्सीन सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा बोर्डिंग पास
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सदस्य अमोल कटारिया ने बताया कि अब दुबई (Dubai) जाने वाले यात्रियों के लिए 48 घंटे तक पुराने आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट और छह घंटे पहले तक के रैपिड पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी बताई गई है। इसमें वैक्सीन (Vaccine) के दोनों डोज की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है, वहीं शारजाह जाने वाले यात्रियों के लिए अब भी दोनों डोज लगे होने का सर्टिफिकेट जरूरी है।
दुबई एक्सपो को देखते हुए छूट
एक्सपर्ट्स की माने तो 1 अक्टूबर से दुबई (Dubai) में छह माह का दुबई एक्सपो ( Dubai Expo ) शुरू हुआ है। इसमें पूरी दुनिया से लाखों लोग शामिल होंगे। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए ही यूएई सरकार (UAE Government) ने दुबई (Dubai) आने वाले यात्रियों के लिए वैक्सीन (Vaccine) की अनिवार्यता को खत्म किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved