img-fluid

अब 5 नए शहरों की उड़ान के लिए आधा किराया

August 20, 2020


जयपुर को छोड़ अहमदाबाद, नागपुर, रायपुर, लखनऊ की बुकिंग शुरू
इन्दौर।25 अगस्त से शुरू होने वाली 5 शहरों की उड़ान के लिए इंडिगो ने बुकिंग शुरू कर दी है। अभी जयपुर की बुकिंग नहीं खोली गई है। इन पांचों शहरों के लिए पहले कनेक्टिंग फ्लाइट लेना पड़ती थी, जिसमें किराया और समय दोनों ही ज्यादा लगता था। अब यात्री आधे किराये में ही कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे।
लॉकडाउन के पहले अहमदाबाद, नागपुर और रायपुर के लिए सीधी उड़ान संचालित की जाती थी, लेकिन कंपनी ने ये उड़ानें बंद कर दी थी। अब इंडिगो एयरलाइंस इन रूट के साथ-साथ जयपुर और लखनऊ के लिए उड़ानें शुरू कर रही है। इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल जयपुर की बुकिंग अभी नहीं खोली गई है। हो सकता है शाम तक या फिर कल इसकी बुकिंग खोल दी जाए। बाकी 4 शहरों के लिए इंडिगो ने टिकट बुक करना शुरू कर दिए हैं। इसमें इन्दौर से लखनऊ की उड़ान जो दोपहर 2.40 बजे इन्दौर से रवाना होगी का टिकट 3 हजार 700 रुपए के आसपास रखा गया है। यह उड़ान शाम 4.45 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इन्दौर-नागपुर उड़ान का किराया 2 हजार 700 रुपए के आसपास है जो इन्दौर से 11.35 बजे रवाना होकर 12.40 बजे नागपुर पहुचेंगी। इन्दौर-रायपुर उड़ान शाम 4.30 बजे रवाना होगी और 6.15 बजे रायपुर पहुंच जाएगी, जिसका किराया भी 3 हजार 70 रुपए के आसपास रहेगा। इसी तरह इन्दौर-अहमदाबाद उड़ान का किराया भी 2 हजार 700 रुपए के आसपास है जो दोपहर 1 बजे रवाना होकर 2.05 बजे अहमदाबाद पहुंच जाएगी। अभी सभी उड़ानों के लिए डबल किराया लगता था, लेकिन अब आधा किराया ही लगेगा।

Share:

  • भोपाल में आयकर की सबसे बड़ी कार्रवाई!

    Thu Aug 20 , 2020
      –लगभग 500 करोड़ की बेनामी संपत्ति की आशंका (रवीन्द्र जैन ) भोपाल। गुरुवार को भोपाल में आयकर विभाग ने कई बिल्डर और प्रमोटर पर ताबड़तोड़ छापे की कार्रवाई की। इसमें भोपाल और इंदौर के प्रतिष्ठित फैथ  बिल्डर और भोपाल में छोटे से चुड़ी व्यापारी से रातों रात अरबपति बने पीयूष गुप्ता की कंपनियां शामिल हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved