img-fluid

अब ”Kangana Ranaut” ने ‘Sridevi’ को लेकर कही यह बात

February 26, 2021

अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं! एक तरफ जहां बॉलीबुड के ही लोगों को तंज करती रहती है तो वहीं विदेशी लोगों को भी नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘धाकड़’ (Dhakad) और ‘थलाइवी’ (Thalaivi) के सेट से फोटोज डालकर अपनी तारीफ के कसीदे पढ़े थे । एक बार फिर कंगना (Kangana Ranaut) आ गई हैं खुद की तारीफ करने के लिए. कंगना (Kangana Ranaut Films) ने ‘तनु वेड्स मनु’ (Tanu Weds Manu) फिल्म के 10 साल पूरे होने पर एक ट्वीट किया और अपनी तारीफ में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) को भी घसीट लिया। हालांकि, कंगना (Kangana Ranaut) का इस तरह श्रीदेवी (Sridevi) को घसीटना फैंस को रास नहीं आया! 



बता दें कि Tanu Weds Manu फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ आर. माधवन, जिम्मी शेरगिल, स्वरा भास्कर और दीपिक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को हुए रिलीज हुए 10 साल हो चुके हैं। कंगना रनौत ने इस फिल्म को याद करते हुए कहा है कि इस फिल्म ने उनके करियर की दिशा बदल दी।

वहीं कंगना (Kangana Ranaut) कभी खुद को टॉम क्रूज (Tom Cruise) से बेहतर स्‍टंट करने वाली बता देती हैं तो कभी मेरिल स्‍ट्रीप (Meryl Streep) से खुद की तुलना कर देती हैं। कंगना ने अब एक नया दावा किया है। उनका कहना है कि देश में श्रीदेवी (Sridevi) के बाद वह अकेली ऐक्‍ट्रेस हैं, जो पर्दे पर सही मायने में कॉमेडी करती हैं. इस दावे से इत्तेफाक ना रखने वाली जनता ने भी उन्हें कायदे से ट्रोल कर दिया।


अपनी तारीफ करते हुए ‘तनु वेड्स मनु’ कंगना (Kangana Ranaut) की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की बदौलत कंगना को इंडस्ट्री में अच्छी-खासी पहचान मिली। फिल्म में कंगना रनौत (Kangana Ranaut Acting) की अदाकारी ने सबका दिल जीत लिया था।

Share:

  • मार्च में शेयर बाजार देगा जबरदस्त कमाई का मौका, IPO की तैयारी में 16 कंपनियां

    Fri Feb 26 , 2021
    नई दिल्ली। लॉकडाउन (Lockdown) ​के नियमों में ढील के साथ ही घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. इस दौरान दोनों प्रमुख इंडेक्स – सेंसेक्स और निफ्टी (Nifti) 50 रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं. बाजार की इस तेजी से प्राइमरी मार्केट (Primary Market) सेंटीमेंट भी बूस्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved