नई दिल्ली। कोरोना का नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है। इसी तरह के अब नए कोरोना का नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है। ओमिक्रॉन के तीन सब लीनिएज (Sub-lineage) या स्ट्रेन हैं, जिसमें BA.1, BA.2 और BA.3 है. ब्रिटेन में अब तक BA.1 स्ट्रेन का कहर था।
खबरों के अनुसार ओमिक्रॉन के तीन सब स्ट्रेन (BA.1, BA.2 और BA.3) हैं। ब्रिटेन में अब तक BA।1 स्ट्रेन का कहर था। लेकिन अब कहा

जा रहा है कि ब्रिटेन में भी BA.2 स्ट्रेन आ चुका है। BA.2 स्ट्रेन ओमिक्रॉन (Omicron) का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है। ब्रिटिश अखबार डेली एक्सप्रेस के मुताबिक हाल ही में यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी ने ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 53 सीक्वेंस की पहचान की है। यूकेएचएसए के मुताबिक ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के BA.2 स्ट्रेन के 53 मामले सामने आए हैं। कोरोना का नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है. ओमिक्रॉन के तीन सब लीनिएज (Sub-lineage) या स्ट्रेन हैं, जिसमें BA.1, BA.2 और BA.3 है. ब्रिटेन में अब तक BA.1 स्ट्रेन का कहर था. लेकिन अब कहा जा रहा है कि ब्रिटेन में भी BA.2 स्ट्रेन आ चुका है। BA.2 स्ट्रेन ओमिक्रॉन का सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है। ब्रिटिश अखबार डेली एक्सप्रेस के मुताबिक हाल ही में यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UK Health Security Agency UKHSA) ने ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के 53 सीक्वेंस की पहचान की है। यूकेएचएसए के मुताबिक ब्रिटेन में ओमिक्रॉन के BA.2 स्ट्रेन के 53 मामले सामने आए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved