img-fluid

लाहौर 1947 में अब आमिर खान संग ‘गदर’ काटेंगे सनी देओल, भारत-पाकिस्तान पर होगी कहानी

October 03, 2023

मुंबई: कुछ समय से ऐसी चर्चा हो रही थी कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और सनी देओल एक फिल्म में साथ काम करेंगे. कहा जा रहा था कि उस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करने वाले हैं. अब आखिरकार इस फिल्म की ऑफिशियल अनाउसमेंट हो गई है. ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ की तरफ से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फिल्म का ऐलान किया गया है. फिल्म का टाइटल ‘लाहौर 1947’ रखा गया है.

प्रोडक्शन की तरफ से जो पोस्ट शेयर किया है उसमें लिखा गया, “मुझे और आमिर खान प्रोडक्शन की पूरी टीम को एक्साइटेड है और अगली फिल्म सनी देओल के साथ अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है, जिसके डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं और फिल्म का टाइटल लाहौर 1947 हैं.” आगे ये भी कहा गया, “टैलेंटड एक्टर सनी देओल और मेरे फेवरेट डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ कोलैबोरेट करने में खुशी हो रही है.”


बता दें, लंबे समय से ऐसे कयास लग रहे थे कि फिल्म में सनी देओल के साथ आमिर खान स्क्रीन शेयर करेंगे. हालांकि अभी इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है. जो पोस्ट सामने आया है उससे यही लग रहा है कि आमिर सिर्फ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

क्या हो सकती है लाहौर 1947 की कहानी?
अब इस फिल्म की कहानी क्या होगी अभी इसके बारे में प्रोडक्शन हाउस की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन जो फिल्म का टाइटल है उससे लगता है कि फिल्म की कहानी कहीं न कहीं भारत और पाकिस्तान से जुड़ी हुई हो सकती है.

बहरहाल, अगर बात दोनों एक्टर के पिछली फिल्मों की करें तो आमिर आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखे थे. उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी. वहीं सनी देओल हाल ही में गदर 2 में दिखे हैं. इस फिल्म ने 524 करोड़ से जयादा की कमाई करके कोहराम मचा दिया.

Share:

  • तूफानी बारिश से हाहाकार… न्यूयॉर्क में क्यों आई तबाही, ये हैं 5 बड़ी वजह

    Tue Oct 3 , 2023
    नई दिल्ली: भारी बारिश के बाद अमेरिकी शहर न्यूयार्क पानी-पानी हो गया. सड़कों से लेकर एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन तक जलमग्न हो गए. बेसमेंट, अंडरपास की ओर जाने की कोई सोच भी नहीं सकता. शहर में इमरजेंसी की घोषणा करनी पड़ी. न्यूयॉर्क गवर्नर को चेतावनी जारी करनी पड़ी कि लोग अपना ध्यान रखें. घरों से कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved