
काबुल। अफगानिस्तान (Afghanistan) की सत्ता में तालिबान(Taliban) की वापसी के बाद पहले पंजशीर(Panjshir) और अब इस्लामिक स्टेट (Islamic State) उसके गले की फांस बन रहा है। हालांकि, तालिबान(Taliban) ने अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को बंदूक के दम पर कुचलने का काम किया है। पंजशीर में छिड़े विद्रोह को उसने इसी तरह शांत किया था और अब तालिबान(Taliban) ने दावा किया है कि उसने इस्लामिक स्टेट (ISIS) के 55 से अधिक आतंकियों को घुटने के बल ला दिया है। तालिबान (Taliban)का कहना है कि उसने इस्लामिक स्टेट (ISIS)के आतंकियों को समर्पण के लिए मजबूर कर दिया है। इससे पहले भी उसने 65 आतंकियों के आत्मसमर्पण का दावा किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved