विदेश

इमरान खान को सत्ता से हटाने की कोशिशों में जुटा विपक्ष, जनता से मांगी राय

इस्लामाबाद। पाकिस्‍तान में इमरान खान (Imran Khan) को सत्ता से बाहर करने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज Pakistan Muslim League-Nawaz (PML-N)की उपाध्यक्ष मरियम नवाज शरीफ (Maryam Nawaz Sharif) ने जनता की राय मांगी (sought public opinion) है। उन्होंने जनता से पूछा है कि इमरान सरकार (Imran Government) हटाने के लिए पाकिस्तान डेमोक्रेटिक एलायंस Pakistan Democratic Alliance (PDM कौन प्रभावी कदम उठाने चाहिए। पीएमएल-एन ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब सरकार विरोधी गठबंधन देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ जन भावनाओं का लाभ उठाने की रणनीति तैयार कर रहे हैं।
ट्विटर पर मरियम ने कहा कि पीडीएम और पीएमएल-एन लोगों की पीड़ा को दूर करना चाहते हैं, आपकी जरूरत की घड़ी में आपके साथ खड़े रहना चाहते हैं और आपकी आवाज बनना चाहते हैं। उन्होंने आगे लिखा, ‘आपको क्या लगता है कि इस संबंध में हमारा सबसे प्रभावी और चरम उपाय क्या होना चाहिए।’



इमरान खान पर तंज कसते हुए मरियम ने कहा कि इमरान खान सरकार ने पाकिस्तान को हर क्षेत्र में सबसे पिछड़ा देश बना दिया है। उन्होंने आगे सवाल किया कि आपको नवाज शरीफ का 2017 का पाकिस्तान चाहिए या इमरान खान का पाकिस्तान जो गरीबी, मंहगाई, बेरोजगारी, अशांति, आतंकवाद और भुखमरी का सामना कर रहा है। ट्रिब्यून ने मरियम के हवाले से बताया, ‘जब शासक के दिल में लोगों के प्रति सहानुभूति नहीं रहती है तो यह जिद दिखाई देती है।
इस बीच, प्रमुख विपक्षी दलों के गठबंधन, पीडीएम ने शनिवार को इस्लामाबाद की ओर एक लंबे मार्च के साथ आगे बढ़ने से पहले प्रांतीय राजधानियों में महंगाई मार्च आयोजित करने का फैसला किया। एआरवाइ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पीडीएम ने 10 नवंबर को संसद की संयुक्त बैठक और बढ़ती महंगाई के लिए गठबंधन की रणनीति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की। पार्टियों ने बताया कि बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ रैलियां कराची, क्वेटा, लाहौर और पेशावर में होंगी।

Share:

Next Post

अभिनेता फूड डिलीवरी नहीं होने से हुए नाराज, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की शिकायत

Sun Nov 7 , 2021
नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी (Prosenjit Chatterjee) फूड डिलीवरी का ऑर्डर किये जाने पर डिलीवरी नहीं किए जाने पर इतने खफा हो गए कि उन्‍होंने शिकायत सीधे कहीं ओर नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को ट्वीट […]