इंदौर में सडक़ चौड़ीकरण की मुहिम में जुटा प्रशासन…
नए मार्केट में जगह दी फिर भी सडक़ पर दुकानें
इंदौर। ज्योतिबा फुले मार्केट (Jyotiba Phule Market) को तोडक़र नगर निगम (Municipal Corporation) ने नया मार्केट (New Market) बनाया और कई सब्जी व्यापारियों (Vegetable Traders) को दुकानें (Shops) आवंटित कर दीं। इसके बावजूद कई दुकानदार अभी भी सडक़ किनारे ही दुकानें लगा रहे हैं, जिन्हें आज हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट Smart City Project) के तहत निगम ने नया मार्केट बनाकर लॉटरी (Lotteries) पद्धति से कई दुकानदारों को दुकानें आवंटित की थीं, जबकि दत्त मंदिर कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura Chhatri) के समीप एक और मार्केट का काम अंतिम दौर में है। वहां भी शिवाजी मार्केट व अन्य स्थानों के दुकानदारों (Shopkeepers) को दुकानें आवंटित करने की तैयारी है, पर इनमें से कई लोग नई दुकानों के बजाय पुराने स्थानों पर ही दुकान लगा रहे हैं, जिससे न सिर्फ यातायात में बाधा होती है, बल्कि सडक़ पर लगने वाली मंडी से लोग भी परेशान होते हैं। अधिकारियों के मुताबिक आज रिमूवल अमला क्षेत्र में पहुंचेगा और जिन दुकानदारों को नए मार्केट में जगह मिल गई है, उन्हें वहां शिफ्ट कराया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved