
– 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाएंगे, कई मकान-दुकान फिर ढहाएंगे
– कमिश्नर ने अफसरों को सर्वे कर दो दिनों में रिपोर्ट देने को कहा
इंदौर। नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा सडक़ों के चौड़ीकरण के कार्य और तेजी से शुरू किए जा रहे हैं। इसी के तहत अब रामबाग (Rambagh) से जिंसी (Jinsi) तक सुभाष मार्ग (Subhash Marg) वाली सडक़ का भी चौड़ीकरण कार्य आने वाले दिनों में शुरू होगा। इसके लिए अफसरों को दो दिनों में सर्वे कर रिपोर्ट देने को कहा है। प्रारंभिक तौर पर कहा जा रहा है कि सडक़ 100 फीट चौड़ी बनाई जाएगी। इससे बड़ी संख्या में मकान- दुकान प्रभावित होंगे।
कल शहर के यातायात (Traffic) सुधार को लेकर हुई बैठक में निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) ने कई मुद्दों पर चर्चा की थी, वहीं रामबाग (Rambagh) से जिंसी (Jinsi) की सडक़ का मामला भी उठा था। वहां सडक़ पर कई जगह यातायात जाम होने के कारण वाहन चालक परेशान होते हैं। इसी के चलते उन्होंने बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री के सडक़ निर्माण के साथ-साथ उक्त सडक़ का काम शुरू करने के निर्देश अफसरों को दिए हैं। बैठक में अफसरों को कहा गया कि फिलहाल रामबाग से जिंसी (Jinsi) तक की सडक़ का सर्वे कर दो दिनों में रिपोर्ट दें। उसके बाद अफसरों की टीम वहां मैदानी हकीकत देखने पहुंचेगी, फिर निगम सडक़ निर्माण के मामले में फैसला लेगा। पूर्व में भी उक्त सडक़ के चौड़ीकरण का मामला उठा था, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते कार्रवाई नहीं हुई थी। अधिकारियों के मुताबिक आज से ही सर्वे का काम शुरू कर दिया जाएगा, क्योंकि वहां दोनों छोर पर अत्यधिक बाधाएं हैं। उनका सर्वे करने के लिए अलग-अलग टीमें भी लगाई जाएंगी।
बड़वाली चौकी और जिंसी क्षेत्र में सर्वाधिक बाधाएं
अधिकारियों के मुताबिक रामबाग (Rambagh) से इमली बाजार चौराहे के बीच सडक़ काफी चौड़ी है और ज्यादा बाधाएं नहीं हैं, क्योंकि अधिकांश मकान पुरानी पद्धति पर नियम-कायदों के मान से बने हैं। हालांकि सडक़ चौड़ीकरण में उनके भी कई हिस्से चपेट में आएंगे। वहीं दूसरी ओर इमली बाजार चौराहे के बड़वाली चौकी और जिंसी तक के हिस्से में सडक़ के दोनों छोरों पर काफी बाधाएं हैं। निगम के अफसर उक्त क्षेत्र में भी सारी बाधाएं हटाने के लिए बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री के पैटर्न पर काम करने की तैयारी में हैं, क्योंकि वहां भी लोगों को सडक़ चौड़ीकरण करने के लिए सहमत कर लिया गया था तो कई रहवासियों ने अपने स्तर पर बड़ी-बड़ी बाधाएं खुद हटा ली थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved