नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज हैचबैक के वैरिएंट लाइन-अप में बड़ा बदलाव कर किया है। कंपनी ने अल्ट्रोज के चार वेरिएंट को बंद कर दिया हैं और एक नया वेरिएंट लाइनअप में जोड़ा है। वहीं इसके साथ एक कलर ऑप्शन को भी पेश किया गया है।
अल्ट्रोज पेट्रोल के XZA (O) वेरिएंट को हटा दिया गया है, जबकि डीजल वर्जन में XE, XZ Dark, और XZ (O) को हटाया गया है। वहीं नए XT डार्क एडिशन को जोड़ा है। टाटा मोटर्स ने हाई स्ट्रीट गोल्ड एक्सटीरियर शेड को भी फिर से पेश किया है। हैचबैक अब ओपेरा ब्लू, आर्केड ग्रे, डाउनटाउन रेड, एवेन्यू व्हाइट, कॉस्मो ब्लैक और हार्बर ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। टाटा अल्ट्रोज को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाना जारी रहेगा।
इसमें 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसके ट्रांसमिशन ऑप्शन में एक पांच-स्पीड मैनुअल और एक डीसीटी यूनिट है। टाटा अल्ट्रोज में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और हरमन का साउंड सिस्टम के अलावा एक 7.0इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
ये प्रीमियम फीचर्स हैं जो किसी खास कार में ही देखने को मिलते हैं। इसके अलावा आप टाटा अल्ट्रोज के अलग अलग वेरिएंट्स के साथ कस्टमाइजेशन भी करा सकते हैं। इस हैचबैक के सभी वेरिएंट्स में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट जैसे बेसिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। टाटा अल्ट्रोज को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved