
डेस्क: टेक दिग्गज गूगल के आपकी सर्च हिस्ट्री के अंतिम 15 मिनट को अपने एंड्रॉयड ऐप से हटाने के लिए एक फीचर जोड़ने की संभावना है. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सडीए डेवलपर के फॉर्मर एडिटर-इन-चीफ मिशाल रहमान ने कहा कि उन्हें फीचर के बारे में बताया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस फीचर को एंड्रॉयड ऐप पर आने में कुछ समय लगा है. गूगल ने सबसे पहले मई में गूगल आई/ओ में इस फीचर की घोषणा की और यह जुलाई में गूगल के आईओएस ऐप में आया.
उस समय, गूगल ने कहा था कि वह 2021 में बाद में ऐप के एंड्रॉयड वर्जन पर आएगा लेकिन किसी कारण से, कंपनी उस टाइम लिमिट से चूक गई थी.
गूगल ने कंपनी की रिक्वेस्ट का तुरंत जवाब नहीं दिया. टेक दिग्गज आपके सर्च हिस्ट्री में तीन, 18 या 36 महीने पुरानी चीजों को ऑटोमैटिक रूप से हटाने के लिए एक टूल भी ऑफर करता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved