
डेस्क: भारत (India) का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) अब सिर्फ देश का नहीं, बल्कि दुनिया (World) का भी बड़ा नाम बन चुका है. एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट के मुताबिक NSE को दुनिया के टॉप 10 सबसे कीमती स्टॉक एक्सचेंज ब्रांड्स में शामिल किया गया है.
यह पहली बार हुआ है जब NSE को यह मुकाम हासिल हुआ है और इसने सीधे नौंवे स्थान पर जगह बना ली है. यह रिपोर्ट ब्रिटेन की ब्रांड वैल्यूएशन फर्म ब्रांड फाइनेंस (Valuation Firm Brand Finance) ने जारी की है. ब्रांड फाइनेंस की एक और रिपोर्ट में NSE को दुनिया का सातवां सबसे मजबूत स्टॉक एक्सचेंज ब्रांड घोषित किया गया है. इसे 100 में से 78.1 अंक मिले हैं और AA+ रेटिंग दी गई है.
साल 2025 में NSE की ब्रांड वैल्यू में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. यह वैल्यू 39% उछलकर 526 मिलियन डॉलर (लगभग ₹4300 करोड़) तक पहुंच गई है. इसका सीधा मतलब यह है कि NSE का नाम और कमाई दोनों ही तेजी से बढ़ रहे हैं. NSE की कमाई और मुनाफा भी लगातार ऊपर जा रहा है. वित्त वर्ष 2023-24 में NSE ने ₹14,780 करोड़ की कमाई की, जो पिछले साल से 25% ज्यादा है. वहीं मुनाफा भी 13% बढ़कर ₹8,306 करोड़ तक पहुंच गया है।
NSE के इस नए रिकॉर्ड के पीछ IPO के जबरदस्त प्रदर्शन का भी बड़ा हाथ है. साल 2024 में 91 बड़ी कंपनियों ने NSE के ज़रिए IPO लॉन्च किया और करीब 1.6 लाख करोड़ रुपए जुटाए. अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो NSE ने साल भर में 3.73 लाख करोड़ रुपए का इक्विटी फंड बाजार से जुटाया. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार Nasdaq ने सबसे ज्यादा ब्रांड वैल्यू के साथ पहला स्थान हासिल किया है. वहीं हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज को सबसे मजबूत ब्रांड घोषित किया गया है, जिसे 100 में से 89.1 स्कोर और AAA रेटिंग मिली है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved