img-fluid

मालवा मिल के चारों लेफ्ट टर्न से दशहरे बाद हटेंगे कब्जे

October 10, 2021

निगम के आला अधिकारियों से लेकर यातायात पुलिस के अधिकारी भी कल पूरे क्षेत्र में निरीक्षण करने पहुंचे
इन्दौर।   मालवा चौराहे (Malwa Crossroads) पर महीनों से चारों लेफ्ट टर्न (Left Turn) पर कब्जेधारियों के डेरे लगने के कारण वहां आए दिन सुबह शाम जाम की नौबत बन रही थी और दो दिन पहले इसकी रपट प्रकाशित होने के बाद कल नगर निगम (municipal Corporation) के कई आला अधिकारियों से लेकर पुलिस अधिकारी वहां निरीक्षण करने पहुंचे और दशहरे (Dussehra) तक का अल्टीमेटम (Ultimatum) दिया गया है।


मालवा मिल चौराहे (Malwa Mill Crossroads) पर कई बार जाम की ऐसी नौबत बनती है कि वाहनों का ढेर गुत्थमगुत्था हो जाता है और न तो वहां यातायात पुलिस (Traffic Police) मोर्चा संभालती है और न ही क्षेत्रीय पुलिस के कर्मचारी यातायात व्यवस्था संभालने पहुंचते हैं। मालवा मिल के चारों लेफ्ट टर्न शिवाजीनगर (Shivajinagar) से मालवा मिल, मालवा मिल से रोशनसिंह भंडारी मार्ग, मालवा मिल से पंचम की फेल और आसपास के कई हिस्सों में कब्जे होने के कारण यातायात का कबाड़ा हो रहा है। कल नगर निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह ( Devendra Singh), निगम अधिकारी पीसी जैन, झोनल अधिकारी के साथ-साथ पूर्व पार्षद चंदू शिंदे (Chandu Shinde) और यातायात पुलिस के अधिकारियों की टीम वहां पहुंची और लेफ्ट टर्न पर दुकानें लगाने वालों से चर्चा की गई। उन्हें हटाने की कार्रवाई के लिए कहा गया तो सडक़ पर दुकानें लगाने वालों ने अपनी परेशानियां बतार्इं, जिसके चलते शिंदे के आग्रह पर उन्हें दशहरे तक की मोहलत दी गई है और दशहरे बाद निगम की टीमें वहां जाकर कार्रवाई शुरू करेंगी।

 

 

Share:

  • शारजाह फ्लाइट के लिए रात 3 बजे से खुल जाएगा इन्दौर एयरपोर्ट

    Sun Oct 10 , 2021
    सुबह 10.30 बजे जाने वाली फ्लाइट के लिए तडक़े 4.30 बजे तक एयरपोर्ट पहुंचना होगा यात्रियों को इन्दौर। इंदौर (Indore) से पहली बार शारजाह के लिए शुरू हो रही फ्लाइट (Flight) के लिए एयरपोर्ट (Airport) रात 3 बजे ही खुल जाएगा। इंदौर (Indore) से यह फ्लाइट 10.30 बजे शारजाह (Sharjah)  रवाना होगी। इस फ्लाइट (Flight) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved