img-fluid

दीघा मंदिर पर ओडिशा सरकार ने जतायी आपत्ति, ‘जगन्नाथ धाम’ नाम हटाने CM माझी ने ममता को लिखी चिट्ठी

May 07, 2025

नई दिल्‍ली । ओडिशा और पश्चिम बंगाल (Odisha and West Bengal) के बीच धार्मिक पहचान को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Chief Minister Mohan Charan Majhi) ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) को एक औपचारिक पत्र लिखकर दीघा स्थित नए जगन्नाथ मंदिर को ‘जगन्नाथ धाम’ कहे जाने पर गहरी चिंता जताई है। माझी ने अपील की है कि इस नाम को हटाया जाए, क्योंकि यह न सिर्फ श्रद्धालुओं को भ्रमित करता है बल्कि ओडिशा के लोगों की धार्मिक भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है।


सीएम माझी ने चिट्ठी में लिखा कि ‘जगन्नाथ धाम’ शब्द सदियों से पुरी स्थित मूल और विश्वविख्यात श्रीजगन्नाथ मंदिर के लिए इस्तेमाल होता आया है। ऐसे में दीघा के मंदिर को भी यही नाम देने से श्रद्धालुओं में भ्रम पैदा हो सकता है और ओडिशा के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार से गुजारिश की कि दीघा स्थित मंदिर को ‘जगन्नाथ धाम’ न कहा जाए और इस नाम का इस्तेमाल किसी भी आधिकारिक दस्तावेज, संचार माध्यम या प्रचार सामग्री में न किया जाए।

सीएम माझी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ ओडिशा की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान का केंद्र हैं। पुरी के मंदिर को चार धामों में से एक माना जाता है और ये न केवल ओडिशा बल्कि पूरे देश की आस्था का प्रतीक है। ऐसे में किसी अन्य जगह को ‘जगन्नाथ धाम’ कहना अनुचित है। फिलहाल पश्चिम बंगाल की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Share:

  • एयर स्ट्राइक से बौखलाया पाक ने LoC पर खोला तोपखाना, भारतीय सेना दे रही जवाब

    Wed May 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । पहलगाम(Pahalgam) आतंकी हमले(Terrorist attacks) का बदला लेते हुए भारतीय सेना (Indian Army)ने आतंकवाद (Terrorism)के खिलाफ अपना ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (‘Operation Sindoor’)लॉन्च(Launch) किया है। इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर टारगेटेड स्ट्राइक की है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved