img-fluid

ऑफर ही ऑफर, सबसे सस्ता सामान बेच रही ये सरकारी वेबसाइट, जानिए

May 10, 2022

नई दिल्ली। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स (online shopping sites) से महंगा सामान खरीद के थक चुके हैं और चाहते हैं कि किफायती रेंज में बेहतरीन प्रोडक्ट (Best product in affordable range) खरीदे तो अब ऐसा मुमकिन है, क्योंकि अब ऑनलाइन शॉपिंग के लिए कुछ प्लैटफॉर्म (platform) लेकर आए है जो इतना सस्ता सामान बेचा जा रहा है जिसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं। जो ना सिर्फ किफायती कीमत में सामान बेचता है बल्कि इसके प्रोडक्ट्स की क्वॉलिटी भी काफी अच्छी रहती है, दिक्कत सिर्फ ये है कि इस प्लैटफॉर्म के बारे में लोगों को कोई भी जानकारी नहीं है।

बता दें कि Gem एक सरकारी वेबसाइट है और एक सर्वे में ऐसा खुलासा हो चुका है कि तकरीबन 10 ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो इस वेबसाइट पर किफायती कीमत में ऑफर किए जा रहे हैं, ख़ास बात ये है कि सिर्फ इसी वेबसाइट पर ये प्रोडक्ट्स सस्ती कीमत में मिल रहे हैं इसके अलावा जितनी भी वेबसाइट हैं उनपर ये प्रोडक्ट्स थोड़ा ज्यादा कीमत में ऑफर किए जा रहे हैं। Gem पर आपको प्रोडक्ट्स किफ़ायती कीमत में मिलते हैं इस बात का खुलासा 2021-22 में हुए इकोनॉमिक सर्वे के बाद हुआ और तब जाकर लोगों को इसके बारे में भनक लगी है।



बताया जा रहा है कि इस प्लैटफॉर्म पर10 ऐसे प्रोडक्ट्स है जो अन्य ई-कॉमर्स साइट्स की तुलना में किफायती कीमत पर इस सरकारी पोर्टल पर अवेलेबल हैं और इन्हें खरीदने के लिए ग्राहकों को काफी कम कीमत अदा करनी पड़ती है।

ख़ास बात तो ये है कि अगर आप सोच रहे हैं कि इन प्रोडक्ट्स की क्वॉलिटी बेकार होगी तभी वो इतने सस्ते मिल रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं है और आपको इस वेबसाइट पर जो भी प्रोडक्ट्स ऑफर किए जाते हैं उनकी क्वालिटी में किसी तरह का कंप्रोमाइज नहीं किया जाता है। इकोनॉमिक सर्वे के दौरान कुल 22 प्रोडक्ट्स के बीच तुलना की गई थी जिनमें इस पोर्टल पर मौजूद प्रोडक्ट के साथ ही अन्य ई-कॉमर्स साइट्स पर मौजूद प्रोडक्ट्स भी शामिल थे और इनमें 10 प्रोडक्ट ऐसे मिले निकलकर सामने आए जिनकी कीमत अन्य साइट्स की तुलना में 9.5 फीसद तक कम थी। ये एक बड़ा अंतर है और ग्राहक इसके जरिए काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं।

Share:

  • 100 स्टेशनों पर शुरू हुई पीएम-वाणी आधारित सार्वजनिक वाईफाई योजना, इस एप के जरिए उठा सकेंगे लाभ

    Tue May 10 , 2022
    नई दिल्ली। रेलटेल ने प्रधानमंत्री वाई-फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (पीएम-वाणी) योजना पर आधारित अपनी सार्वजनिक वाईफाई सेवाओं तक पहुंच की शुरुआत की है। रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ने सोमवार को एक बयान में बताया कि इस सुविधा की शुरुआत 100 रेलवे स्टेशनों पर हुई है। बयान के मुताबिक, इस जन हितैषी सेवा का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved