
लागोस। अमेरिका (America) ने भारत (India) पर 50 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) लगाया है, जिससे भारत का करीब 49 अरब डॉलर का व्यापार (Business) प्रभावित होने की आशंका है। अब नाइजीरिया (Nigeria) ने भारत के उद्योगों के सामने एक पेशकश की है। नाइजीरिया ने उसके लागोस मुक्त क्षेत्र (Lagos Free Zone) में निर्माण करने की पेशकश की है। लागोस मुक्त क्षेत्र से अमेरिका और दुनिया के अन्य प्रमुख बाजारों तक आसान पहुंच मिलती है। एलएफजेड की प्रबंध निदेशक और सीईओ अदेसुवा लाडोजा ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ ने भारतीय कंपनियों खासकर, कपड़ा, चमड़ा और ऑटोमोबाइल के लिए कड़ी चुनौती पेश की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved