
नई दिल्ली। भारत (India) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 192 नए मामले सामने आए हैं, जिससे यहां ओमिक्रॉन के मामले (Omicron cases) बढ़कर 1892 (Rise to 1892) हो गए। महाराष्ट्र (Maharashtra) सबसे ज्यादा प्रभावित (Worst Affected) है। पिछले 24 घंटों में 127 ओमिक्रॉन संक्रमित लोगों को छुट्टी दे दी गई है, अब तक कुल 766 लोग नए वेरिएंट से उबर चुके हैं।
इस नए वेरिएंट से महाराष्ट्र और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बने हुए हैं। कुल 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, ओमिक्रॉन के मामले पाए गए हैं। महाराष्ट्र इस वेरिएंट के 568 मामलों के साथ सूची में सबसे ऊपर है। उनमें से, 259 रोगियों को मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार छुट्टी दे दी गई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण के दूसरे सबसे अधिक मामले 382 हैं। हालांकि, उनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दिल्ली के बाद केरल में 185 मामले हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार सुबह कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण अब तक 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved