img-fluid

आत्महत्या के सवाल पर बोलीं सिंगर कल्पना ‘नींद नहीं आ रही थी इसलिए खाईं 20 गोलियां’

March 07, 2025

हैदराबाद। मशहूर तमिल-तेलुगु गायिका कल्पना राघवेंद्र (Kalpana Raghavendra) ने बुधवार को स्पष्ट किया कि उन्होंने अपने आवास पर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश नहीं की थी, बल्कि गलती से ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां (Sleeping Pills) खा ली थीं, जिससे वह बेहोश हो गई थीं, हालांकि अब कल्पना ने आत्महत्या की कोशिश की बात को नकार दिया है।सिंगर का कहना है कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। उन्हें नींद नहीं आ रही थी, जिसके लिए उन्होंने नींद की गोलियां खाई थीं।



पुलिस ने कल्पना को मंगलवार रात ‘‘बेहोशी’’ की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था। गायिका का इलाज कर रहे चिकित्सकों ने पुष्टि की कि उनकी हालत अब ‘‘स्थिर’’ है। कल्पना ने होश में आने के बाद पुलिस को बताया कि उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश नहीं की थी, बल्कि उन्हें नींद नहीं आ रही थी, इसलिए उन्होंने ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां खा ली थीं।

पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि गायिका का अपनी बेटी के साथ ‘‘मतभेद’’ है, क्योंकि उसने अपनी मां के सुझाव के बावजूद पढ़ाई के लिए हैदराबाद जाने से इनकार कर दिया है।

कल्पना ने बताया कि वह चार मार्च को एर्नाकुलम से हैदराबाद आई थीं। गायिका ने बताया कि उन्हें नींद नहीं आ रही थी, इसलिए उन्होंने पहले नींद की आठ गोलियां खा लीं और फिर बाद में 10 और गोलियां खा लीं, जिससे वह बेहोश हो गईं।

जब कल्पना के पति फोन पर उनसे संपर्क नहीं कर पाए, तो उन्होंने कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों को सूचित किया। इसके बाद सदस्यों ने मंगलवार को पुलिस को इसकी जानकारी दी।

केपीएचबी पुलिस थाने की एक टीम एसोसिएशन के सदस्यों के साथ कल्पना के घर पहुंची और मुख्य दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद वे रसोई के दरवाजे से घर में दाखिल हुए।

पुलिस ने कल्पना को ‘‘बेहोशी’’ की हालत में पाया और तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इस बीच, गायिका की बेटी ने बुधवार को उन खबरों का खंडन किया, जिनमें दावा किया जा रहा था कि उनकी मां ने आत्महत्या का प्रयास किया था।

कल्पना की बेटी ने संवाददाताओं को बताया कि उनकी मां ने नींद न आने पर चिकित्सकों द्वारा सुझाई गई नींद की गोलियों की अधिक खुराक ले ली थी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह आत्महत्या का प्रयास नहीं है। तनाव के कारण नींद न आने की वजह से उन्होंने ज्यादा मात्रा में गोलियां खा ली थीं। हमारा परिवार बिल्कुल ठीक है। मेरी मां कुछ दिनों में वापस घर आ जाएंगी। मुझे बस इतना ही कहना है कि यह आत्महत्या का प्रयास नहीं था।’’

Share:

  • MP: पिता से पैसे वसूलने के लिए खुद के अपहरण की कहानी रची, गर्लफ्रेंड के घर छिपा मिला युवक

    Fri Mar 7 , 2025
    रीवा. मध्य प्रदेश (MP) के रीवा (reeva) जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र से अजीब मामला सामने आया है. यहां 24 साल के युवक (young man) मनीष मिश्रा ने अपने ही अपहरण (kidnapping) की झूठी साजिश रच डाली, ताकि वह अपनी प्रेमिका (girlfriend) से मिल सके. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर उसकी चालाकी का भंडाफोड़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved