img-fluid

बेटी के 10वें जन्मदिन पर माता-पिता ने चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन, साथ में टिकट भी दिया

March 05, 2022


बिहार: बिहार (Bihar) के मधुबनी (Madhubani) के झंझारपुर के एक डॉक्टर दंपति ने अपनी बेटी को चांद (Moon) पर एक एकड़ जमीन गिफ्ट (Birthday Gift) की है. बेटी के 10वें जन्मदिन पर दंपति ने अपनी लाड़ली को रजिस्ट्री के पेपर सौंपे. पांचवी क्लास में पढ़े रही आस्था भारद्वाज को उनके पिता डॉ सुरबिंदर कुमार झा और मां डॉ सुधा झा दे दिया है. दंपति झंझारपुर नगर पंचायत में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में काम करते हैं.

पिता सुरबिंदर कुमार झा बताते हैं, उनके परिवार में जन्मी आस्था पहली बेटी है. इसी खुशी में वे दोनों उसके जन्मदिन पर कुछ अलग गिफ्ट देने की सोच रहे थे और ये 25 फरवरी 2022 को पूरा हो पाया. जमीन की रजिस्ट्री पेपर के साथ चांद पर कभी जाने का एयर टिकट भी उपलब्ध कराया गया है. इस टिकट को बेटी जब चाहे उपयोग कर सकती है.


डॉ सुरबिंदर झा ने बताया कि चांद पर जमीन खरीद कर बेटी को गिफ्ट देने की प्रक्रिया को उन्होंने करीब डेढ़ साल पहले शुरू किया था. इसके लिए उन्होंने इस वेबसाइट पर इसकी प्रक्रिया तलाशी और खरीदारी का माध्यम खोजा. इसमें अमेरिका के कैलिफोर्निया के लूा सोसायटी के बारे में पता चला. इसके बाद उन्होंने इस सोसाइटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया. इसके जवाब में उनका और उनकी बेटी के नाम से पासपोर्ट और वहां के इंडियन एंबेसी का क्लीरियेंस ऑर्डर मांगा गया.

जनवरी में मिले रजिस्ट्री के पेपर
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पासपोर्ट बनवाकर उसी सोसायटी को मेल किया. इसके बाद उसी माध्यम से उनका और बेटी का वेरीफिकेशन हुआ. इसके बाद सोसाइटी ने ही एंबेसी से सभी प्रोसेस करवा कर क्लीयरेंस कोड दिलवाया. इसके बाद सोसाइटी ने चांद पर जमीन खरीद की प्रक्रिया कर उनसे जमीन की कीमत और रजिस्ट्री शुल्क की राशि पेपल एप से भुगतान करवाया. इसके बाद रजिस्ट्री के दस्तावेज स्पीड पोस्ट से भेजकर बेटी के हस्ताक्षर कर उसे मेल करने का निर्देश मिला. ये सब कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद 27 जनवरी 2022 को स्पीड पोस्ट से रजिस्ट्री का पेपर भेजा गया.

Share:

  • हरियाणा में जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए विधानसभा में पेश हुआ विधेयक, विरोध के बाद कांग्रेस विधायक सस्पेंड

    Sat Mar 5 , 2022
    नई दिल्ली:  उन्होंने सरकार पर समुदायों को विभाजित करने का आरोप लगाया. विरोध कर रहे कांग्रेस विधायक (Congress MLA) रघुवीर सिंह कादियान ने विधेयक की एक प्रति फाड़ दी. इस घटना के बाद उन्हें शेष बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया. विधानसभा में जैसे ही हरियाणा (Haryana) के गृह मंत्री अनिल विज ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved