• img-fluid

    एक बार फिर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने

  • February 09, 2024


    अयोध्या । सदी के महानायक (Megastar of the Century) अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक बार फिर (Once Again) रामलला के दरबार में (The Court of Ramlalla) हाजिरी लगाई (Attended) । अमिताभ बच्चन एक बार फिर रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने 19 दिनों के भीतर दूसरी बार अयोध्या पहुंचे हैं। इससे पहले 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अमिताभ बच्चन शामिल हुए थे।


    भारी सुरक्षा प्रबंधों के मध्य गेट नंबर 11 से उन्होंने राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश किया और राम लला की पूजा अर्चना की। मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्र दास ने उनका अभिनंदन किया। ट्रस्ट के पदाधिकरियो ने भी अमिताभ बच्चन का अभिनंदन किया। रामलला के दरबार में दर्शन पूजन करने के बाद अमिताभ बच्चन मंडलायुक्त आवास पहुंचे। वे सिविल लाइन स्थित एक ज्वेलर्स शोरूम का उद्घाटन भी करेंगे।

    अमिताभ बच्चन प्रभु राम की भक्ति में लीन नजर आए, साथ ही प्रभु राम के साथ एक सेल्फी भी ली। वह सफेद कुर्ता, सफेद पायजामा और पीली सदरी में राम मंदिर पहुंचे। वह कुछ देर मंदिर में ही रहे। उन्होंने मंदिर में रामलला को प्रणाम किया उनकी आरती उतारी और पुजारी ने अमिताभ बच्चन को रामलला का भोग लगा हुआ प्रसाद दिया इसके बाद अमिताभ बच्चन सीधे कमिश्नर गौरव दयाल के आवास पहुंचे।

    Share:

    यूपीए सरकार देश की अर्थव्यवस्था को बहुत ही खराब हालत में छोड़ कर गई थी - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    Fri Feb 9 , 2024
    नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मलासीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने कहा कि यूपीए सरकार (UPA Government) देश की अर्थव्यवस्था को (Country’s Economy) बहुत ही खराब हालत में (In Very Bad Condition) छोड़ कर गई थी (Had Left) । वे लोकसभा में श्वेत पत्र पर चर्चा के दौरान संबोधित कर रही थीं । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved