img-fluid

इंदौर-खंडवा रोड पर डेढ़ किमी का आइकॉनिक ब्रिज मंजूर

July 26, 2025

140 करोड़ में बनेगा ब्रिज, 27 करोड़ केवल सज्जा में लगेंगे

इन्दौर। केंद्र सरकार (Central government) ने इंदौर-खंडवा रोड (Indore-Khandwa road) पर डेढ़ किलोमीटर (kilometer) लंबा आइकॉनिक ब्रिज (iconic bridge) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस ब्रिज के निर्माण पर 140 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिनमें से 27 करोड़ रुपए केवल ब्रिज की सज्जा पर लगेंगे।



सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर से खंडवा और आगे हैदराबाद तक जाने वाला नया नेशनल हाईवे सिर्फ एक सडक़ नहीं, बल्कि इस पूरे रूट का कायाकल्प करने वाला प्रोजेक्ट है। इसी सडक़ पर ओंकारेश्वर के पास नर्मदा नदी पर एक नया पुल बन रहा है, जो अब सिर्फ एक साधारण ब्रिज नहीं रहेगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर मांग की थी कि ओंकारेश्वर 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है और वहां नर्मदा नदी पर बनने वाला ब्रिज एक ‘आइकॉनिक ब्रिज’ होना चाहिए, जो धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को भी दर्शाए।

इस मुलाकात के बाद अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस पुल को 27 करोड़ रुपए की लागत से खास बनाने जा रही है। नए पुल की खासियत होगी कि रात के समय इस ब्रिज का नजारा बेहद खूबसूरत होगा। खास लाइटिंग और डिजाइन के साथ यह आकर्षक नजर आएगा। ब्रिज से गुजरते वक्त वाहन धीमे होंगे, ताकि यात्री माता नर्मदा के दर्शन कर सकें। इस ब्रिज के दोनों ओर माता अहिल्या की प्रतिमाएं लगाई जा सकती हैं, क्योंकि महेश्वर भी इसी क्षेत्र से जुड़ा है। ये ब्रिज न सिर्फ सडक़ संपर्क को मजबूत करेगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा देगा। ये ब्रिज 1.5 किलोमीटर लंबा और 30 मीटर ऊंचा होगा। पुल पर सिक्स लेन आवागमन के लिए होंगी। इस पुल के निर्माण में 140 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इनमें 27 करोड़ रुपए साज-सज्जा पर खर्च होंगे। लालवानी ने कहा कि इस सडक़ के बन जाने के बाद इंदौर से सिर्फ सवा घंटे में ओंकारेश्वर पहुंचा जा सकेगा।

Share:

  • विनिर्माण में 17.5 साल की रफ्तार, महंगाई-रोजगार की चुनौती बनी चिंता का विषय

    Sat Jul 26 , 2025
    नई दिल्ली। देश की विनिर्माण गतिविधियां जुलाई में 17.5 वर्ष के शीर्ष पर पहुंच गई हैं। एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) की ओर से जारी एचएसबीसी फ्लैश इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई जुलाई में 59.2 पर पहुंच गया। खरीद प्रबंधक सूचकांक (Purchasing Managers Index) जून में 58.4 पर था। दरअसल, यह उछाल, मज़बूत घरेलू और वैश्विक मांग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved