
140 करोड़ में बनेगा ब्रिज, 27 करोड़ केवल सज्जा में लगेंगे
इन्दौर। केंद्र सरकार (Central government) ने इंदौर-खंडवा रोड (Indore-Khandwa road) पर डेढ़ किलोमीटर (kilometer) लंबा आइकॉनिक ब्रिज (iconic bridge) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस ब्रिज के निर्माण पर 140 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिनमें से 27 करोड़ रुपए केवल ब्रिज की सज्जा पर लगेंगे।
इस मुलाकात के बाद अब नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस पुल को 27 करोड़ रुपए की लागत से खास बनाने जा रही है। नए पुल की खासियत होगी कि रात के समय इस ब्रिज का नजारा बेहद खूबसूरत होगा। खास लाइटिंग और डिजाइन के साथ यह आकर्षक नजर आएगा। ब्रिज से गुजरते वक्त वाहन धीमे होंगे, ताकि यात्री माता नर्मदा के दर्शन कर सकें। इस ब्रिज के दोनों ओर माता अहिल्या की प्रतिमाएं लगाई जा सकती हैं, क्योंकि महेश्वर भी इसी क्षेत्र से जुड़ा है। ये ब्रिज न सिर्फ सडक़ संपर्क को मजबूत करेगा, बल्कि धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा देगा। ये ब्रिज 1.5 किलोमीटर लंबा और 30 मीटर ऊंचा होगा। पुल पर सिक्स लेन आवागमन के लिए होंगी। इस पुल के निर्माण में 140 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इनमें 27 करोड़ रुपए साज-सज्जा पर खर्च होंगे। लालवानी ने कहा कि इस सडक़ के बन जाने के बाद इंदौर से सिर्फ सवा घंटे में ओंकारेश्वर पहुंचा जा सकेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved