
डेस्क: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल ही में बताया कि अमेरिका की तरफ बढ़ते एक बड़े खतरे (Major Threats) को रोका गया है. एक पनडुब्बी अमेरिका की तरफ बढ़ रही थी जिसमें खतरनाक ड्रग्स (Drugs) थे. अगर यह पनडुब्बी को नहीं रोका जाता तो 25 हजार लोग मारे जा सकते थे. ट्रंप ने बताया कि अमेरिकी सेना ने कैरेबियाई क्षेत्र में एक संदेहास्पद मादक पदार्थ ले जा रही पनडुब्बी को नष्ट कर दिया, जो अमेरिकी तटों की ओर बढ़ रही थी. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा, यह मेरा बड़ा सम्मान है कि मैंने एक बहुत बड़ी मादक पदार्थ ले जा रही पनडुब्बी को नष्ट किया.
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने पनडुब्बी को लेकर बड़ी जानकारी दी. उन्होंने पुष्टि की है कि नष्ट की गई पनडुब्बी में ज्यादातर फेंटनायल और कई दूसरे खतरनाक अवैध मादक पदार्थ लदे हुए थे. जो अगर अमेरिका तक पहुंच जाते तो बड़ा नुकसान होता.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पनडुब्बी को गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि दो आतंकवादी मारे गए. अगर मैंने इसे अमेरिकी तटों तक आने दिया होता, तो कम से कम 25 हजार अमेरिकियों की जान जाती. दो बचे हुए आतंकवादियों को उनके मूल देशों, इक्वाडोर और कोलंबिया में भेजा जा रहा है ताकि उन्हें हिरासत में लिया और मुकदमा चलाया जा सके. ट्रंप के अनुसार, पनडुब्बी में दो लोग मारे गए. और दो जीवित बचे लोगों को अमेरिकी बलों ने बचाया. जीवित बचे लोगों को हेलीकॉप्टर के जरिए उठाकर अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत पर ले जाया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved