img-fluid

एक हजार डोज बर्बाद, आज वैक्सीनेशन का तीसरा दिन

January 20, 2021


इंदौर। देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी से शुरू किया है, मगर शत-प्रतिशत चिन्हित किए गए कोरोना वॉरियर्स ये वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं, क्योंकि अभी इसके प्रभावों को लेकर कई तरह की शंकाएं हैं। इंदौर सहित प्रदेश में भी एक हजार डोज अभी तक बर्बाद हो चुके हैं और आज वैक्सीनेशन का तीसरा दिन रहेगा, जहां 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया जाना है। इंदौर में 40 डोज बर्बाद होना बताए जाते हैं।


केन्द्र सरकार ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके अभी मंजूर किए हैं, लेकिन कोरोना वॉरियर्स को कोवैक्सीन पर भरोसा कम है। इंदौर में कोविशील्ड वैक्सीन भेजी गई है, जिसकी एक वॉयल में 10 लोगों को डोज दिया जाता है। इसे खोलने के 6 घंटे के भीतर डोज देना जरूरी है अन्यथा वह बर्बाद हो जाता है। इंदौर में जो दो दिन वैक्सीनेशन हुआ उसमें 40 डोज बर्बाद हुए हैं, जबकि प्रदेश में लगभग एक हजार डोज बर्बाद होने की जानकारी सामने आई है। इसका तीसरा सत्र आज भी होना है, जिसमें 100-100 स्वास्थ्यकर्मियों की सूची पांचों केन्द्रों के लिए भेजी गई है। डॉक्टर के अलावा नर्सिंग, पैरामेडिकल, सफाईकर्मियों व अन्य स्टाफ को ये वैक्सीन लगाई जा रही है।


आज प्रदेश के 150 केन्द्रों पर 15 हजार लोगों को वैक्सीन लगाना है। अब शाम तक पता चलेगा कि इनमें से कितने वैक्सीन लगवाने केन्द्रों पर नहीं पहुंचे। 16 और 18 जनवरी को जो वैक्सीनेशन किया गया उसमें 84 फीसदी ने ही वैक्सीन लगवाए है। हालांकि किसी को भी अधिक दुष्प्रभाव नहीं हुआ। बावजूद इसके शत-प्रतिशत कोरोना वॉरियर्स वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं, जिसके चलते कल केन्द्र सरकार ने भी दोनों वैक्सीन सुरक्षित बताते हुए कोरोना वॉरियर्स से इन्हें लगवाने का अनुरोध किया है। अभी इंदौर में लगभग 31 हजार कोरोना वारियर्स को पहले चरण में यह वैक्सीने के डोज दिए जा रहे हैं।

Share:

  • INDORE : अगवा युवती से छेडख़ानी करने वाला युवक पहले से ही जेल में है बंद

    Wed Jan 20 , 2021
    एफएसएल टीम की जांच में पूरी कहानी पर संदेह, सिर्फ युवती के बयानों के आधार पर एफआईआर, युवती के बयानों में भी विरोधाभास युवती का अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म इंदौर। कल परदेशीपुरा क्षेत्र की जिस युवती के अपहरण और रेप के मामले में पूरब से पश्चिम तक की पुलिस की नींद उड़ गई थी, उसकी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved