img-fluid

OnePlus Band फिटनेस बैंड इन खास फीचर्स के साथ आज होगा भारत में लांच

January 11, 2021


OnePlus ने हाल ही में पुष्टि की थी कंपनी OnePlus Band नाम से एक फिटनेस ट्रैकर बना रही है। कंपनी ने इस फिटनेस ट्रैकर का एक टीजर भी जारी किया था। अब, कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि वनप्लस बैंड 11 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

हाल ही में वनप्लस बैंड को ऐमजॉन पर टीज किया गया था। इस टीजर से पता चला था कि इसे बिक्री के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा वनप्लस के फिटनेस बैंड को ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए भी उपलब्ध कराए जाने की संभावना है।

कंपनी ने हालांकि, अभी आने वाले फिटनेस ट्रैकर से जुड़ी किसी जानकारी का खुलासा नहीं किया है। लेकिन रिपोर्ट्स से संकेत मिले हैं कि भारतीय बाजार में इसे 2,499 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। एक लेटेस्ट लीक में पता चला था कि वनप्लस बैंड में 1.1 इंच एमोलेड डिस्प्ले होगी जो टच सपॉर्ट के साथ आएगी। इसके अलावा बैंड में रियल-टाइम हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजिन लेवल मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर और स्लीप मॉनिटरिंग फीचर होने की भी जानकारी सामने आ चुकी है।

इस बैंड में स्पोर्ट्स और एक्सरसाइज़ ट्रैकिंग के लिए 13 अलग-अलग मोड होने की उम्मीद है। डिवाइस IP68- सर्टिफिकेशन के साथ आएगा यानी धूल और पानी से सुरक्षित रहेगा। रिपोर्ट से यह भी पता चला है कि डिवाइस में सिंगल चार्ज पर 14 दिन की बैटरी लाइफ मिलेगी।

वनप्लस बैंड को बाजार में पहले से मौजूद फिटनेस डिवाइसेज से कड़ी टक्कर मिलेगी। इनमें शाओमी, रियलमी, ऑनर और दूसरी कंपनियां शामिल हैं। इन ब्रैंड्स के बैंड भी इसी प्राइस कैटिगिरी में बाजार में आते हैं।

Share:

  • ताइवान मुद्दे पर भड़के चीनी मीडिया ने कहा- पोम्पियो कर रहे तनाव भड़काने की कोशिश

    Mon Jan 11 , 2021
    बीजिंग । चीन से जारी तनाव (Continued tensions from China) के बीच अमेरिका (America) फिर से ताइवान (Taiwan) में अपना खास दूत भेज रहा है. जिसके बाद से चीन की सरकारी मीडिया ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. चीनी मीडिया में पोम्पियो के ऊपर चीन और अमेरिका के संबंधों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved