img-fluid

सिर्फ फरजाना को है बेडरूम में जाने की इजाजत,जाने किसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में है रेखा

July 22, 2023

नई दिल्‍ली (Newc DEhli ) । बॉलीवुड (Bollywood) की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) ने एक ओर जहां अपनी एक्टिंग से दर्शकों (audience ) का हमेशा दिल जीता तो दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही। रेखा की लव लाइफ (life) आज भी लोगों की जुबां पर रहती है और अमिताभ बच्चन संग उनका नाम किस्सों का हिस्सा रहते हैं। वहीं रेखा ने भी कभी अपने प्यार (love) को छुपाने की कोशिश नहीं की, हालांकि एक्ट्रेस का उनकी फीमेल (female) सेक्रेटरी फरजाना (Farzana) संग रिलेशनशिप के बारे में काफी कम लोगों को पता है।


रेखा की बायोग्राफी
दरअसल रेखा की बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ को यासीर उस्मान ने लिखा, जिस में कहा गया है कि एक्ट्रेस फरजाना संग लिव इन रिलेशनशिप में हैं। इस में बताया गया है कि सिर्फ फरजाना ही अकेली ऐसी शख्स हैं, जो रेखा के बेडरूम तक जा सकती हैं। बाकी हाउस हेल्प तक को रेखा के बेडरूम में जाने की इजाजत नहीं है। किताब में लिखा है, ‘फरजाना रेखा के लिए परफेक्ट पार्टनर हैं। वो उनकी कंसल्टेंट, दोस्त, सपोर्टर हैं और रेखा उनके बिना नहीं जी सकती हैं।’

सिर्फ फरजाना को है बेडरूम में जाने की इजाजत
किताब में आगे लिखा है, ‘दावा ये भी किया जाता है कि फरजाना रेखा की लवर हैं और सिर्फ उनको ही बेडरूम में आने की इजाजत है, जबकि घर में काम करने वाले लोग तक बेडरूम में नहीं जा सकते हैं। फरजाना इस बात पर पैनी नजर बनाए रखती हैं कि रेखा के घर और जिंदगी में कौन आता-जाता है। फरजाना को रेखा के हर कॉल की जानकारी रहती है और वो उनके हर मिनट का हिसाब रखती हैं।’ सिर्फ यही नहीं किताब में एक बड़ा दावा भी किया गया है और लिखा गया है कि फरजाना की वजह से ही रेखा के दिवंगत पति मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड किया था।
मुकेश ने किया था सुसाइड
मुकेश, दिल्ली के एक बिजनेसमैन थे। 1990 में मुकेश ने आत्महत्या की थी, जब रेखा, लंदन में थीं। अपने सुसाइड नोट में मुकेश ने लिखा था कि उनकी मौत के लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं हैं, रेखा तो बिलकुल नहीं। मुकेश की मौत के बाद रेखा को कई तरह के नाम दिए गए थे। वहीं किताब में बताया गया है कि कैसे इस वाकया के बाद सुभाष घई और अनुपम खेर आदि, रेखा के खिलाफ हो गए थे।

Share:

  • एक्ट्रेस नादिया ने चौंका देने वाले खुलासे किए, 4 साल उम्र में हुआ था यौन शोषण

    Sat Jul 22 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । पाकिस्तानी एक्ट्रेस (actress) नादिया (nadia) जमील (jameel) ने चौंका देने वाले खुलासे (revelations) किए हैं। नादिया ने बताया कि उनका एक बार नहीं बल्कि कई बार यौन (Sexual) शोषण (Exploitation) हुआ था। उन्होंने ये भी बताया कि जब उन्होंने अपने मां-बाबा को इस बारे में बताया तब उन्होंने उनकी बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved